‘कुमकुम भाग्य’ में अब नए अवतार में नजर आएंगी टीना फिलिप, रिया के इरादे जानकर दर्शक हो जाएंगे खुश: Kumkum Bhagya Twist
Kumkum Bhagya Twist

रिया के इरादे जानकर दर्शक हो जाएंगे खुश

ज़ी टीवी पर आने वाला डेली सोप ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया नए अवतार में दोबारा से एंट्री ली है। आइए जानते हैं आने वाले एपिसोड्स में रिया का कैसा रहेगा अवतार-

Kumkum Bhagya Twist: ज़ी टीवी का पर कई शोज़ आते हैं, जिसे कई लोगों को देखना पसंद होता है। इन शोज़ में अधिकतर लोगों को ‘कुमकुम भाग्य‘ डेली सोप काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। आए दिन ट्विस्ट एंड टर्न की वजह से लोगों में इस सीरियल्स को देखने के लिए काफी उत्सुकता रहती है। फिलहाल दर्शकों को इसमें रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चाफेकर) की ज़िंदगी में आने वाले दिलचस्प उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।

हाल ही में आपने इसके एपिसोड्स में देखा होगा कि किस तरह प्राची ने रणबीर को गिरफ्तार होने स बचाया। जहां इस शो में चल रहे ड्रामे दर्शकों में काफी ज्यादा उत्सुकता जगा रहा है। वहीं, अब रिया (टीना फिलिप) के नए अवतार को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा उत्सुकता देखी जा रही है।

बता दें कि रिया (टीना फिलिप) नए अवतार में कुमकुम भाग्य में दोबारा एंट्री ली है। इसमें दर्शकों को काफी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस शो में 6 साल का लीप दिखाया गया है, जिसमें पहले रिया नेगेटिव रोल प्ले कर रही है, जो काफी मतलबी और चालाक थी। वह अपनी ही बहन की जिंदगी में आग लगाने की कोशिश करती रहती था और रणबीर को पाने की कोशिश में लगी रहती थी। लेकिन लीप के बाद आपको रिया का बिल्कुल नया अवतार दिखेगा। हालांकि, रिया रणबीर की जिंदगी में वापस आ रही है, लेकिन अब देखना होगा कि वह किस तरह कोहली परिवार में रहती है और सबका दिल जीतने की कोशिश करती है।

Kumkum Bhagya Twist
Kumkum Bhagya Twist and Turn

शो के आने वाले एपिसोड को लेकर टीना का कहना है कि, ‘‘एक छोटे-से ब्रेक के बाद सेट पर दोबारा वापस लौटकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। इस ब्रेक के दौरान मैं अपनी ‘कुमकुम भाग्य‘ फैमिली को काफी ज्यादा मिस कर रही थी।

Tina Philip
Tina Philip in Kumkum Bhagya

टीना फिलिप ने अपने अपकमिंग एपिसोड को लेकर बताया कि आने वाले एपिसोड में रिया अब वो इंसान नहीं है, जैसी वो हुआ करती थी। अब रिया काफी अच्छी बन गई है और उसके इरादे भी काफी बदल गए हैं। उनका कहना है कि कुमकुम भाग्य में अब तक मैंने एक नेगेटिव रोल निभाया, जो हमेशा रणबीर को पाने की कोशिश में लगी रहती थी, लेकिन अब रिया के इरादे वैसे नहीं रहे हैं। मैं काफी दिनों से एक ही तरह के किरदार निभा रही थी, ऐसे में इस तरह के बदलाव को लेकर मैं काफी ज्यादा उत्साहिस हूं और मुझे एक नई और पॉजिटिव रिया को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

Kumkum Bhagya
Kumkum Bhagya

बता दें कि अब रणबीर और प्राची की जिंदगी में चर रहे ट्विस्ट और टर्न के बीच रिया की दोबारा से एंट्री को देखना काफी ज्यादा मजेदार रहेगा। अगर आप रिया के नए अवतार को देखना चाहते हैं, तो हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे ज़ी टीवी पर कुमकुम भाग्य को जरूर देखें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...