Bhagya Lakshmi: भाग्यलक्ष्मी सीरियल इन दिनों दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। जीटीवी के इस सीरियल में लक्ष्मी और रिषी वापस एक साथ होने वाले हैं। रिषी के परिवार उन दोनों को एक साथ नहीं देखना चाहते हैं। रिषी और लक्ष्मी लोहड़ी के पावन पर्व पर अपने रिश्ते को दोबारा जोडना चाहते हैं। रिषी के इस फैसले से नाराज मलिष्का और किरन लक्ष्मी के लिए मुसीबत खडी करने की प्लानिंग कर रही हैं। रिषी और लक्ष्मी के भाग्य की डोर फिर उन्हे साथ लाने वाली है।
लोहड़ी की पावन अग्नि बनेगी रिश्ते की गवाह
रिषी और लक्ष्मी की दूरियां अब खत्म होने वाली हैं। लोहड़ी के मौके पर रिषी पहल करता है और लक्ष्मी को उसके जीवन में वापस आने की बात करता है। सभी घरवाले इस बात से हैरान हैं। मलिष्का इससे काफी नाराज हो जाती है। लेकिन बावजूद इसके रिषी कहता है कि लक्ष्मी ही उसका भाग्य है और वो ही उसकी लक्ष्मी। रिषी उससे कहता है कि आज वो दोनों वापस पति पत्नी की तरह साथ पूजा करेंगे। किरन ने लक्ष्मी के लिए अग्नि के चारों तरफ कांच फैला दिया है। जिससे वो फेरे पूरे न कर पाए। लेकिन रिषी ये देख लेता है। वो लक्ष्मी को चोट लगने से बचा लेता है। दोनों लोहडी के चारों फेरे ले पूजा पूरी करते हैं। रिषी कहता है कि ये सिर्फ पूजा नहीं उनेक शादी के फेरे थे। अब वो लक्ष्मी का साथ कभी नहीं खोना चाहता।
वहीं किरन और मलिष्का घर का खानदानी हार चोरी करवाकर लक्ष्मी के पर इल्जाम लगाने का प्लान कर रहे हैं। किरन ने उस हार को चोरी करने के लिए वर्षा को भेजा है। वो इस काम में कामयाब भी हो गई है। अब किरन और मलिष्का अपने प्लान को पूरा कर लक्ष्मी को फंसाने की तैयारी करती हैं।
आयुष भी चलेगा रिषी की राह पर
आयुष भी लोहड़ी के मौके पर शालू के साथ अपने रिश्ते को घरवालो के सामने लाने वाला है। वो शालू को अनुष्का के चुंगुल से बचाकर लाता है। रिषी और लक्ष्मी को लोहड़ी की अग्नि के चारों तरफ फेरे लेता देख वो भी शालू के साथ अपने रिश्ते को शादी के बंधन का नाम देने की कोशिश करता है। वो शालू का हाथ थामकर एक फेरा ही लेता है तभी उसकी मां उससे रोकने की कोशिश करती है। वो कहती हैं कि वो ये शादी नहीं चाहतीं। पंडित जी बीच में आकर कहते हैं कि इसे बीच में न रोकें। ये पूजा शुरू हो चुकी है। अगर बीच में रोकी गई तो इसका विपरीत असर पडेगा। पंडित जी के कहने पर आयुष फेरे पूरा करता है। लेकिन लक्ष्मी और शालू को ये परिवार अपनायएगा। उनकी शादी को एक्सेप्ट करेंगे या नहीं। ये तो आने वाले एपिसोड्स में पता चलेगा। भाग्यलक्ष्मी में लक्ष्मी के भाग्य की कहानी को देखें जीटीवी पर।

