‘भाग्य लक्ष्मी’ में राधा-कृष्ण के अवतार में नजर आएंगे लक्ष्मी और ऋषि, फैंस को हैरान कर देगा उनका लुक: Bhagya Lakshmi News
Bhagya Lakshmi News

‘भाग्य लक्ष्मी’ में राधा-कृष्ण के अवतार में नजर आएंगे लक्ष्मी और ऋषि, फैंस को हैरान कर देगा उनका लुक: Bhagya Lakshmi

भाग्य लक्ष्मी में आने वाले एपिसोड्स में आपको ऋषि और लक्ष्मी के बीच रोमांटिक सीक्वेंश देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Bhagya Lakshmi News: ज़ी टीवी का शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ कई महिलाओं का आज के समय में काफी ज्यादा पसंदीदा शो बन चुका है। इस शो की लीड एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे (लक्ष्मी) और रोहित सुचंती (ऋषि) ने दर्शकों के दिनों में अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही के एपिसोड्स में आपने देखा होगा कि किस तरह ऋषि को लक्ष्मी के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और वह लक्ष्मी के सामने अपनी फीलिंग्स को जाहिर करने की कोशिश में लगा है।

शो में होली के सीक्वेंस को दिखाया गया है, जिसमें आपको कई रोमांचक ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिल रहे होंगे, जो कई दर्शकों की उत्सुकता को भी जगाएगा। होली के सीक्वेंस में आपको ऋषि और लक्ष्मी, राधा और कृष्ण के अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में दोनों ही कलाकारों ने अपनी इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें ऐश्वर्या मरून कलर का लहंगा पहनी हुई नजर आ रही हैं। वहीं, रोहित की बात करें तो वह भगवान कृष्ण की तरह ड्रेस-अप किए हुए हैं। उनके हाथों में बांसुरी है, जो काफी ज्यादा मनमोहक लग रहा है। हालांकि, बता दें कि यह सीक्वेंस एक ड्रीम सीक्वेंस है, लेकिन फैंस को यह लुक देखकर काफी ज्यादा उत्सुकता हो रही है क्योंकि काफी लंबे समय बाद दोनों जोड़ी एक साथ इस तरह से देखने को मिल रहे हैं।

Bhagya Lakshmi News
Bhagya Lakshmi Cast

ऐश्वर्या अपने शो को लेकर बताती हैं कि मैं आने वाले सीक्वेंस को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं, जिसमें ऋषि और मैं राधा और कृष्ण के लुक में नजर आएंगे। बता दें कि इस में लक्ष्मी और ऋषि को दर्शकों को काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। इसलिए वे अक्सर नई चीजें आजमाते रहते हैं, ताकि दर्शक शो को लेकर उत्साहित रह सकें।

Bhagya Lakshmi Cast
Bhagya Lakshmi News

वहीं, शोज को लेकर ऋषि बताते हैं, ‘मुझे बचपन में मेरी मां हर जन्माष्टमी भगवान कृष्ण की तरह ड्रेस पहनाती थीं और अब इतने सालों बाद मुझे एक बार फिर इस शो के लिए भगवान कृष्ण की तरह सजने का मौका मिला। हाथों में बांसुरी लिए, मुकुट पर मोर पंख सजाए और हूबहू कृष्ण की तरह सजकर मुझे काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। मैं आने वाले सीक्वेंस के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

Bhagya Lakshmi
Rohit and Suchanti

बता दें कि काफी दिनों से दर्शक ऋषि और लक्ष्मी के रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस को देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शक को जल्द ही इस तरह के रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिल सकते हैं। आने वाले एपिसोड में आप देख सकेंगे कि कैसे मलिष्का (मायरा मिश्रा) लक्ष्मी की होली खराब करने के लिए उसके खिलाफ साजिश रचेगी। क्या मलिष्का अपनी साजिश में कामयाब हो पाएगी या फिर पहले की तरह मलिष्का के सारी साजिशें नाकाम हो जाएंगी?

आने वाले एपिसोड्स के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हर सोमवार से रविवार रात 8:30 बजे ज़ी टीवी पर यह शो देख सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...