ज़ी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ ने पूरे किए 2 साल, ऐश्वर्या और रोहित ने यूँ जताया फैंस का आभार: Bhagya Lakshmi Celebrate 2 Year
Bhagya Lakshmi Celebrate 2 Year

ज़ी टीवी के ‘भाग्य लक्ष्मी’ शो ने पूरे किए अपने 2 साल

ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ ने सफलतापूर्वक अपने 2 साल पूरे कर लिए हैंI शो के 2 साल का सफर पूरा करने पर इसके सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स बेहद खुश हैंI

Bhagya Lakshmi Celebrate 2 Year: ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैI दर्शक इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैंI इस शो के लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने ऋषि और लक्ष्मी दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर घर-घर में एक जाने-पहचाने नाम बन गए हैंI फैंस से इस शो को ढेर सारा प्यार मिल रहा है और इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग भी हो गई हैI हाल ही में इस शो ने सफलतापूर्वक अपने 2 साल पूरे कर लिए हैंI शो के 2 साल का सफर पूरा करने पर इसके सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स बेहद खुश हैंI

इस शो के लीड एक्टर ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती शो के 2 साल पूरे होने की खुशी में बेहद उत्साहित हैं और दोनों ने अपने फैंस को खास अंदाज़ में धन्यवाद किया हैI दरअसल दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपने फैंस और फॉलोवर्स को धारावाहिक को इस सफल मुकाम तक लाने के लिए आभार जताया है और बदले में फैंस भी अपने कमेंट्स के जरिये अपना प्यार ज़ाहिर करने में बिलकुल भी पीछे नहीं हैंI

Bhagya Lakshmi Celebrate 2 Year
Bhagya Lakshmi Celebrate 2 Year of Show

शो के 2 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या खरे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि पिछले 2 वर्षों से ‘भाग्य लक्ष्मी’ को दुनिया भर के दर्शकों का बेपनाह प्यार मिल रहा है और मुझे बेहद खुशी है कि मैं ऐसे खूबसूरत शो का एक हिस्सा हूंI हमारे फैंस ने हमें इतना प्यार दिया है कि इससे हर बार हमें अपना 100 प्रतिशत देने का हौसला मिलता हैI हमारे पास एक शानदार टीम है, जो इस शो के लिए हर दिन बहुत मेहनत करती है और बेशक वे सभी मेरे लिए एक दूसरी फैमिली की तरह हैंI मैं इस शो ‌से जुड़े हर शख्स की शुक्रगुज़ार हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे दर्शक हमेशा की तरह अपने स्क्रीन्स पर हमें अपना प्यार देते रहेंगेI”

वहीं इस शो के लीड एक्टर रोहित सुचंती कहते हैं कि ‘भाग्य लक्ष्मी’ शो के पिछले दो साल मेरे लिए किसी ख्वाब से कम नहीं रहेI मैं अपने दर्शकों का बेहद आभारी हूं, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया हैI मुझे हमेशा से इस शो की सफलता को लेकर पक्का यकीन था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे दर्शकों का इतना ज्यादा प्यार मिलेगाI इसके लिए मैं वाकई आभारी हूंI 2 साल पूरे करना वाकई कमाल का एहसास है और मुझे विश्वास है कि आगे भी हम ऐसी और उपलब्धियां हासिल करेंगेI”

Bhagya Lakshmi
Zee Tv Show

इस शो में आ रहे नाटकीय मोड़ ने दर्शकों को टेलीविजन स्क्रीन्स से बांध लिया हैI हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि लक्ष्मी विक्रांत (मोहित मल्होत्रा) से शादी करने जा रही है और ऋषि इस शादी को रोकने की कोशिश कर रहा हैI दर्शकों के लिए भी यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या ऋषि, विक्रांत से लक्ष्मी की शादी रोक पाएगा?