International Youth Day : बॉलीवुड में कई ब्यूटीज ऐसी हैं, जिन्होंने मानों उम्र को रोक लिया है। ये एक्ट्रेसेज 45 प्लस की होने के बावजूद 25 की लगती हैं। सख्त डाइट, योग, एक्सरसाइज और सही लाइफस्टाइल के कारण इन ब्यूटीज पर उम्र का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। या यूं कहें कि ये उम्र के साथ-साथ और यंग हो रही हैं। 12 अगस्त, इंटरनेशनल यूथ डे पर बात करते हैं, ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में, जिनकी खूबसूरती के आज भी लाखों फैंस हैं। क्योंकि बिना अनुशासन के ये मुकाम पाना मुमकिन नहीं है।
शिल्पा शेट्टी : उम्र 48 साल
ब्यूटी, फिटनेस और अनुशासन की इस लिस्ट में पहला नाम आता है शिल्पा शेट्टी का। 48 वर्षीय शिल्पा उम्र बढ़ने के साथ साथ और खूबसूरत होती जा रही हैं। योग की दीवानी शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं। वे खुद को फिट रखने के लिए सख्त डाइट प्लान भी फॉलो करती हैं। अपने परफेक्ट फिगर के कारण शिल्पा इंडियन आउटफिट्स पहनें या फिर वेस्टर्न वियर, उनपर सब बहुत अच्छा लगता है। शिल्पा अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 30.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
मलाइका अरोड़ा : उम्र 49 साल
मलाइका अरोड़ा वो नाम है जो अपनी फिटनेस और वर्कआउट के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। 49 साल की यह एक्ट्रेस और मॉडल आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। मलाइका रेगुलर वर्कआउट करना पसंद करती हैं और उनके शानदार वर्कआउट वियर्स भी चर्चा में रहते हैं। वे अपने वर्कआउट फोटोज और वीडियोज भी अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर इस एक्ट्रेस के 18.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
करिश्मा कपूर : उम्र 49 साल
एक समय बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर की खूबसूरती और ग्लैमर में आज भी कोई कमी नहीं आई है। 49 साल की इस एक्ट्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 7.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अपनी फिटनेस के कारण करिश्मा हर आउटफिट में शानदार लगती हैं।
ट्विंकल खन्ना : उम्र 48 साल
‘बरसात’ गर्ल ट्विंकल खन्ना आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन लाइम लाइट में वह हमेशा ही रहती हैं। कभी अपनी बुक्स को लेकर तो कभी अपने बिंदास इंटरव्यू को लेकर ट्विंकल चर्चा बटोरती रहती हैं। 48 साल की ट्विंकल बेहद फिट हैं और आज भी बहुत ही ब्यूटिफुल लगती हैं। बुक्स में खोई रहने वाली यह एक्ट्रेस अक्सर कॉफी पीना पसंद करती हैं। ट्विंकल के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
प्रीति जिंटा : उम्र 48 साल
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस प्रीति जिंटा आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, जितनी वे फिल्मों में कदम रखने के दौरान थीं। 48 साल उम्र में भी यह एक्ट्रेस एकदम फिट हैं और खुलकर जिंदगी जीने के अपने तरीके को फॉलो कर रही हैं। प्रीति अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हैं और वे अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस गॉर्जियस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 10.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।