दक्षिण अफ्रीका के होटल स्काई में मेहमानों को रोबोट सर्विस देंगे। यह रोबोट अटेंडेंट्स इस्तेमाल करने वाला अफ्रीका का पहला होटल है। इसे कोरोना से बचने का कारगर तरीका माना जा रहा है। ये कांसेप्ट ऐसे देश में आजमाया जा रहा है, जहां बेरोज़गारी सबसे ज्यादा 30.8% है। होटल के एमडी पाॅल केली का कहना है कि रोबोट इंसान की जगह तो नहीं लेगा, लेकिन यही भविष्य है।
दक्षिण अफ्रीका के होटल में पहली बार रोबोट देंगे सर्विस
