ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा, बस ये मॉइस्चराइजर ट्राई करें : Moisturizer for Oily skin
ज्यादातर महिलाएं अपने स्किन टेक्सचर को समझे हम बगैर कोई भी मॉइश्चराइजर यूज कर लेती हैं, जो उनकी ऑयली स्किन की प्रॉब्लम को घटाने की बजाय और बढ़ा देता है।
Moisturizer for Oily Skin: बारिश के मौसम में मन बेशक खिल-खिल जाता है, लेकिन त्वचा तैलीय यानी ऑयली हो जाती है। हर वक्त चिपचिपी सी महसूस होता है। ऐसे मौसम में त्वचा की देखभाल अधिक आवश्यक हो जाती है। ज्यादातर महिलाएं अपने स्किन टेक्सचर को समझे हम बगैर कोई भी मॉइश्चराइजर यूज कर लेती हैं, जो उनकी ऑयली स्किन की प्रॉब्लम को घटाने की बजाय और बढ़ा देता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कौन मॉइश्चराइजर ट्राई कर सकती हैं-
Also read : सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं मॉइश्चराइजर
एलोवेरा, गुलाब जल और खीरे से बना मॉइश्चराइजर :

आपने देखा होगा कि ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर बड़े साइज के छेद यानी पोर्स देखने को मिलते हैं। ऐसे में तो आपके लिए पोर्स में इकठ्ठा न होने और स्किन के अंदर वाली लेयर तक आसानी से पहुंचने वाले मॉस्चराइजर का यूज करना चाहिए। खीरे, एलोवेरा जेल और गुलाब जल से बना स्किन मॉइस्चराइजर आपकी इसमें हेल्प करेगा। यह आपके चेहरे पर दिख रहे पोर्स को भी छोटा करने में सहायक होगा। यह नेचुरल पदार्थों से बना होता है, ऐसे में स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता।
लाइटवेट टैक्सचर वाला मॉइश्चराइजर :

यदि आप ऑयली स्किन से बेतरह परेशान हैं तो हम आपको लाइट वेट टेक्सचर का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। इसकी वजह यह है क्योंकि लाइट वेट स्किन मॉइस्चराइजर में ऑयल की मात्रा बेहद कम होती है। साथ ही यह त्वचा में बेहद आसानी आसानी से जज्ब भी हो जाता है। इस मॉइश्चराइजर के यूज से आपको ऑयली स्किन के चिपचिपेपन से निजात में हेल्प मिलेगी।
जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर :

यह हम सभी जानते हैं कि ऑयली स्किन में पहले से ही तेल की मात्रा बहुत अधिक होती है। ऐसे में जैल बेस्ड मॉइस्चराइजर खरीदना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड बनाने में तो सहायता करेगा ही, साथ में आपकी त्वचा में आसानी से एब्जॉर्ब भी हो जाएगा।
मॉइश्चराइजर के चुनाव में यह ध्यान रखें :

अगर आप अपनी तैलीय किचन से परेशान हो गई है और अपने लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर चुनना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर को अवॉइड करें। क्योंकि यह त्वचा में तेल की मात्रा को अधिक बढ़ा देता है। वह और भी खराब लगती है। इसके साथ ही मॉइश्चराइजर को खरीदने से पहले अपने स्किन टेक्सचर पर जरूर गौर करें। उसी के मुताबिक अपना मॉइश्चराइजर खरीदें। ताकि आप ऑइली स्किन की समस्या से बेहतर तरीके से निजात पा सकें।
इसके अलावा कोई भी स्किन केयर प्रॉडक्ट खरीदते हुए उसके इनग्रेडिएंट्स और एक्सपायरी डेट को जरूर देख लें। ऐसा करना जरूरी है ताकि इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। इसके अतिरिक्त जहां तक हो सके केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल से दूर रहें। कई महिलाएं ऑयली स्किन होने की वजह से बरसात के मौसम में फंक्शन आदि में जाने से कतराती हैं। ऐसे में एक अच्छे और स्किन को सूट करने वाले मॉस्चराइजर के इस्तेमाल से वे ऑयली स्किन से निजात पा सकती हैं और महफिलों की रौनक बन सकती हैं।
