अगर करना है झुर्रियों को बाय-बाय तो घर पर बनी एंटी एजिंग मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल : DIY Anti Aging moisturiser

आप एंटी एजिंग मॉइश्चराइजर को घर पर बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Anti Aging Moisturizer DIY: सभी लोग यही चाहते हैं कि हमारी त्वचा बेदाग और हमेशा जवा दिखे। हालांकि बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है। इसी के साथ-साथ फाइन लाइंस और दाग धब्बे भी बहुत ज्यादा हो जाते हैं जिसकी वजह से हम अपनी त्वचा को बेजान सा पाने लगते हैं। ऐसे में बढ़ती हुई उम्र में इन सभी से छुटकारा पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है लेकिन सही से स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया जाए तो इन झुर्रियों को कम किया जा सकता है।

बाजार में बहुत सारी एंटी एजिंग प्रोडक्ट मौजूद होते हैं परंतु उनमें कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से उनके साइड इफेक्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही आप एंटी एजिंग मॉइश्चराइजर को घर पर बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक घरेलू नुस्खा होता है जिसके जरिए आप अपनी झुर्रियों को खत्म कर सकते हैं और त्वचा को जवान बना सकते हैं।

मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सामग्री

Anti Aging Moisturizer DIY
Anti Aging Moisturizer DIY Ingredients
  • देसी घी पांच चम्मच
  • पानी पांच चम्मच

मॉइश्चराइजर बनाने की विधि

process of making DIY anti aging moisturizer
process of making DIY anti aging moisturizer

इस तरह का मॉइश्चराइजर बनाने में बहुत ही ज्यादा आसान होता है लेकिन उसके बहुत सारे फायदे होते हैं लिए आपको बताते हैं आप इस मॉइश्चराइजर को घर पर किस तरीके से बना सकते हैं।

  • इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए सबसे पहले देसी घी को पिघलाकर एक बड़ी तांबे की प्लेट में निकाल ले।
  • इसके बाद जितना अपने घी लिया है उसकी बराबर मात्रा में पानी डाल दें।
  • अब एक सपाट तली वाले तांबे के कप या लोटे का उपयोग करके घी और पानी को सरकुलेशन में मिले।
  • जब लगभग 100 घेर पूरे कर ले तब अतिरिक्त पानी को निकाल दे और ताजा पानी फिर से डाल ले।
  • इसके बाद एक सफेद फुला हुआ मॉइश्चराइजर पानी की इस प्रक्रिया को सौ बार दोहराएं।
  • इस तरीके से आप घर पर मॉइश्चराइजर को बना सकते हैं।

इस मॉइश्चराइजर के जरिए आपकी त्वचा बहुत ही ज्यादा निखर जाती है। इसे आप अपने होंठ चेहरे और पूरे शरीर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

देसी घी के कई लाभ होते हैं चाहे फटे होठ हो, सर की त्वचा, रूखे बाल, रूखी त्वचा, फुंसियों के लिए मददगार और इम्यूनिटी के लिए सबसे अच्छा इसी के साथ-साथ और भी घी के बहुत सारे इस्तेमाल होते हैं जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

त्वचा के लिए किस तरीके से होता है घी के फायदे

Benefits of ghee for skin
Benefits of ghee for skin

देसी घी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षण जैसे की झुर्रियां और फाइन लाइन से लड़ने में मदद करते हैं। इसी के साथ-साथ घी में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन एंटीऑक्सीडेंट की अच्छाई के साथ मिलकर डार्क सर्कल और आंखों के नीचे के बैग को रोकने में मदद करते हैं।

देसी घी में भरपूर मात्रा में नमी पाई जाती है इसमें जादू गुण होते हैं जो त्वचा की विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। देसी घी त्वचा की डलनेस डिहाइड्रेशन और त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए सबसे बेहतर उपाय होता है।

इस तरीके से देसी घी का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने लगी है और दाग धब्बे दिखाई दे रहे हैं तो इसके लिए देसी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...