Winter Night Cream: जब भी स्किन केयर की बात होती है तो आपका डे ही नहीं, नाइट स्किन केयर रूटीन भी बेहद मायने रखता है। अमूमन स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए हम दिन की शुरुआत और अंत में क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखें। दरअसल, हर इंसान की स्किन अलग होती है और उसकी स्किन की जरूरतें भी अलग होती हैं। जब आप अपनी स्किन की जरूरतों को समझते हुए सही प्रोडक्ट्स का चयन करते हैं तो इससे आपको बेस्ट रिजल्ट मिलते हैं।
रात में जब आप अपनी स्किन को क्लीन करके नाइट क्रीम लगाते हैं तो वह भी आपकी स्किन टाइप की जरूरतों के अनुसार होनी चाहिए। अधिकतर लोग इस बात को नजरअंदाज करते हैं और फिर उन्हें कुछ खास लाभ नहीं होता। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार किस तरह की नाइट क्रीम चुननी चाहिए-
Also read: Night Cream: घर पर नाइट क्रीम बनाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके
रूखी स्किन के लिए नाइट क्रीम
सर्दियों में आपकी स्किन काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में आपको ऐसी क्रीम ढूंढनी चाहिए, जो आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करें और इससे आपकी स्किन की नमी बनी रहे। कोशिश करें कि आपकी नाइट क्रीम में हायलूरोनिक एसिड, ग्लिसरीन, शिया बटर, सेरामाइड्स और नेचुरल ऑयल जैसे बादाम या जोजोबा तेल आदि मौजूद हों। आप थिक नाइट क्रीम चुन सकते हैं। कभी भी अल्कोहल-बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि ये आपकी स्किन को और भी ज्यादा रूखा बना सकती हैं।
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
भले ही आपकी स्किन ऑयली है, लेकिन उसे भी सर्दियों में पर्याप्त नमी की जरूरत होती है। हालांकि, आपको हैवी क्रीम से बचना चाहिए, क्योंकि वे आपके पोर्स को क्लॉग कर सकती हैं। इसलिए, आप लाइट, जेल-बेस्ड या नॉन -कॉमेडोजेनिक फ़ॉर्मूलेशन को चुनें। कोशिश करें कि आपकी क्रीम में हयालूरोनिक एसिड, नियासिनमाइड, एलोवेरा और टी ट्री ऑयल जैसी सामग्री मौजूद हों। मैटिफ़ाइंग नाइट क्रीम स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ तेल उत्पादन को बैलेंस करती हैं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए नाइट क्रीम
कॉम्बिनेशन स्किन को स्किन के ड्राई एरिया जैसे गालों को पर्याप्त हाइड्रेट करना होता है, जबकि ऑयली स्किन एरिया जैसे टी-ज़ोन पर अतिरिक्त दबाव ना डालें। कोशिश करें कि आप बैलेंस हाइड्रेशन वाली क्रीम, जैसे स्क्वैलेन या सेरामाइड्स वाली क्रीम चुनें। आपकी क्रीम लाइट हो ताकि आपकी स्किन ऑयली नजर ना आएं और वह मॉइश्चराइज भी रहे। ध्यान दें कि बहुत अधिक थिक क्रीम केवल रूखी स्किन के लिए सही मानी जाती है। आप ऐसे फॉर्मूला चुनने पर फोकस करें, जो आपकी कॉम्बिनेशन स्किन की जरूरतों को पूरा करता हो।
