गृहलक्ष्मी टॉप 10 नाइट क्रीम: Top 10 Night Cream
Applying Haldi Ghee Cream

Top 10 Night Cream: फेस स्किन को जितनी जरूरत डे केयर की है उतनी नाइट केयर की भी। दिनभर की बाहरी गंदगी और मेकअप के बाद रात को चेहरे की देखभाल जरुरी है। क्योंकि रात में ही आपकी स्किन रिपेयर होती है। नाईट स्किन केयर रुटीन में नाईट क्रीम का अहम रोल होता है। ऐसे में एक अच्छी नाईट क्रीम का होना जरूरी है। गृहलक्ष्मी इस बार अपनी इस सीरीज में नाईट क्रीम के टॉप 10 ब्रांड्स लेकर आया, जो आपको मदद करेगा एक अच्छी नाइट क्रीम चुनने में, तो चलिए देखते हैं गृहलक्ष्मी टॉप 10 सीरीज

हिमालया

ये एक रिवाइटलाइजिंग नाइट क्रीम है, जिसमें विटामिन सी और कई तरह के ऑयल मौजूद हैं, जो स्किन को नमी और पोषण देने के साथ उसको रिपेयर भी करती है। इसके साथ इसमें व्हाइट लिली एक्सट्रेक्ट, ग्लाइकोलिक और एंटीऑक्सीडेंट है, जो आपकी स्किन से झाइयों को कम कर डेड स्किन सेल्स को हटाता है। इसके 25 ग्राम के पैक की कीमत 260 रूपये है।

ओले

Olay Night Cream
Top 10 Night Cream-Olay Night Cream

ये एक नाईट क्रीम स्किन को 7 अलग-अलग फायदे देती है। इसमें विटामिन सी, बी5, नियासिनमाइड और ग्रीन टी जैसे तत्व मौजूद हैं जो स्किन की उम्र को बढ़ने से रोकता है। आपकी स्किन चाहें नार्मल, ऑयली ड्राई या कॉम्बिनेशन टाइप है तो ये क्रीम आपके लिए है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 949 रूपये है।

गुड वाइब्स

ये एक उबटन इंस्टा ग्लो नाइट क्रीम है यानी की आप इसको लगाकर बाहर भी निकल सकते हैं। ये सभी प्रकार की स्किन पर ब्राइटनिंग मॉइस्चराइजिंग नरिशिंग फेस मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है। इसमें हल्दी, केसर, विटामिन बी3 मौजूद है। ये पैराबेन, सल्फेट और मिनरल ऑयल फ्री क्रीम है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 290 रूपये है।

Read Also: क्‍या आपको भी आता है चेहरा साफ करने में आलस, तो ट्राय करें ये लेजी स्किनकेयर रुटीन: Lazy Skincare Routine

लक्मे

Lakme Night Cream
Lakme Night Cream

ग्लिसरीन और नियासिनमाइड के साथ ये क्रीम आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाती है। इसके साथ ही ये डेली रिपेयर फेस मॉइस्चराइज़र की तरह भी काम करती है। ऐसे में आपको रात में सोते हुए मॉइस्चराइज़र लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें मौजूद माइक्रो-क्रिस्टल और स्किन ब्राइटनिंग विटामिन पूरी रात आपकी स्किन को गहराई से पोषण और चमक देती है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 575 रूपये है।

बायोटिक

ये नाईट क्रीम स्किन पर एजिंग को रोकने के साथ फाइन लाइन्स और डार्क स्पॉट को कम करती है। इसमें केरट एक्सट्रैक्ट्स, वीट, सनफ्लॉवर और आलमंड ऑयल के साथ विटामिन ए, बी, सी, डी और ई मौजूद है जो स्किन को मॉइस्चराइज रखने के साथ उसको जवां बनाती है। इसके साथ ही ये स्किन को ड्राई होने से भी बचाती है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 320 रूपये है।

पिलग्रिम

Pilgrim  Night Cream
Pilgrim Night Cream

ये कोरियन रेटिनॉल एंटी एजिंग नाइट क्रीम है, जिसमें हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन सी है। इसके इस्तेमाल से स्किन से झुर्रियां, डार्क स्पॉट और पिंपल स्पॉट भी कम होते हैं। ये अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग क्रीम है जो रात भर आपकी स्किन को रिपेयर कर अगली सुबह के लिए तैयार करती है। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 650 रूपये है।

लोरियल

जेल की तरह आने वाली इस क्रीम में ग्लाइकोलिक एसिड है जो डार्क स्पॉट को कम कर स्किन को शाइनी बनाती है। इसके इस्तेमाल से स्किन की सेल्स एक्टिव होती हैं। ये क्रीम 2 हफ़्तों में डार्क स्पॉट और हाइपर-पिग्मेंटेशन को कम कर इवन टोन देता है। इसके 15 एमएल के पैक की कीमत 399 रुपये है।

रीक्विल

Re'equil Night Cream
Re’equil Night Cream

बिना खुशबू वाली ये यूनिसेक्स नाईट क्रीम हाइड्रेटिंग, नॉन-कॉमेडोजेनिक और पैराबेन फ्री है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनती है। ये फाइन लाइन्स और रिंकल्स को रोकने के साथ पिंपल के निशान और डार्क स्पॉट को कम करती है। इसके साथ ही ये स्किन एक्सफोलिएशन को बढ़ाती है। इसकी 30 ग्राम ट्यूब की कीमत 525 रूपये है।

पोंड्स

ये एंटी एजिंग नाईट क्रीम है, जो उम्र बढ़ने के कारणों को कम कर उसको जवान बनाए रखने में मदद करती है। ये स्किन से फाइन लाइन्स और रिंकल्स को कम कर उसको शाइनी बनाती है। बेहतर परिणाम के लिए इस क्रीम को क्लींजिंग के बाद इस्तेमाल करें। इसके 50 ग्राम पैक की कीमत 869 रूपये है।

डॉट एंड की

Dot & Key Night Cream
Dot & Key Night Cream

रेटिनॉल और सेरामाइड युक्त इस नाइट क्रीम को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है। इसको लगाकर स्किन पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती। इसकी 60 एलएम की कीमत 695 रूपये है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...