Feeling lazy
Feeling lazy Credit: Istock

Lazy Skincare Routine: चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए जरूरी है कि आप एक बेहतरीन स्किन केयर रुटीन फॉलो करें। जिसमें क्‍लींजिंग, मॉइस्‍चराइजिंग और टोनिंग जैसे सभी स्‍टेप्‍स को शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही फेशियल और ब्‍लीच को भी अपने रुटीन का हिस्‍सा बनाना जरूरी होता है। लेकिन कुछ युवतियां इसके बिल्‍कुल विपरीत होती हैं, जिन्‍हें चेहरे को साफ करना और एक हाई-फाई स्किन केयर रुटीन को फॉलो करने में बहुत आलस आता है। हालांकि ये यु‍वतियां भी खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती हैं लेकिन आलस के कारण किसी प्रकार के रुटीन को फॉलो करना पसंद नहीं करतीं। यदि आप भी इसी कैटेगरी में आती हैं तो आपके लिए लेजी स्किनकेयर गाइड परफेक्‍ट च्‍वॉइस हो सकती है। ये गाइड आपको कम एफर्ट में बेस्‍ट रिजल्‍ट दे सकती है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

डे-केयर रुटीन

Lazy Skincare Routine
Day-care routine

चेहरा धोएं – जिन युवतियों को स्किन केयर रुटीन को फॉलो करना पसंद नहीं होता है वे सिंपल डे-केयर रुटीन अपना सकती हैं। इसे फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको फेसवॉश करना चाहिए ताकि फेस को पूरी तरह से साफ किया जा सके। इसके बाद मॉइस्‍चराइजर का प्रयोग करना आवश्‍यक है।

लगाएं सनस्‍क्रीन – त्‍वचा की देखभाल का ये स्‍टेप काफी अहम होता है जिसे स्किप नहीं किया जा सकता। इसके नियमित प्रयोग से स्किन को यूवी किरणों के प्रभाव से बचाया जा सकता है।

एंटी-एजिंग क्रीम – एंटी-एजिंग क्रीम का 30 की उम्र के बाद बेहद अहम रोल होता है। ये महीन रेखाओं, काले धब्‍बों और रिंकल्‍स से छुटकारा दिलाने के लिए जरूरी होता है। ये प्रिस्क्रिप्‍शन रेटिनोल मुहांसे और उम्र बढ़ने की चिंताओं दोनों पर काम करते हैं।

नाइट रुटीन

दिनभर की भागदौड़ के बाद त्‍वचा की देखभाल करना कई बार बेहद बोरिंग और उबाऊ लगने लगता है। इसलिए नाइट रुटीन को थोड़ा सिंपल रखा जा सकता है। स्किन की देखभाल के लिए सबसे पहले मेकअप और डस्‍ट को कॉटन पैड से हटा दें और इसके बाद माइल्‍ड क्‍लींजर से सफाई कर लें। फिर चेहरे पर नाइट क्रीम अप्‍लाई करें। यदि आपको रात में पढ़ने का शौक है तो कुछ देर कोई बुक पढ़ें और फिर 7-8 घंटे की पर्याप्‍त नींद लें।

यह भी पढ़ें। ये 4 समस्याएं देती हैं किडनी की भयंकर बीमारी के संकेत: Kidney Disease Problem

लेजी युवतियों के लिए आसान स्किन केयर टिप्‍स

लेजी स्किन केयर रुटीन
Easy skin care tips for lazy girls

– प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं।

– तेल आधारित मेकअप उत्‍पादों का प्रयोग न करें।

– बेड पर जाने से पहले डबल क्‍लीजिंग करें।

– त्‍वचा की देखभाल के लिए ग्‍लाइकोलिक-एसिड आधारित प्रोडक्‍ट का उपयोग करें।

– जो युवतियां त्‍वचा की देखभाल कम करती हैं उन्‍हें अच्‍छे स्किन प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए ताकि त्‍वचा को जरूरी पोषण मिल सके।

– हफ्ते में एक बार घर पर बने मास्‍क का उपयोग करें।

– अच्‍छी हेल्‍दी डाइट लें।

– डाइट में अधिक फ्रूट्स और वेजिटेबल को शामिल करें।

– सर्दियों के मौसम में खासकर ग्‍लो मास्‍क और कोल्‍ड क्रीम का उपयोग करें ताकि खुशकी से बचा जा सके।

– यदि आप रात के समय चेहरे पर किसी प्रकार की क्रीम का प्रयोग नहीं करना चाहतीं तो केवल फेस सीरम से त्‍वचा को पोषित कर सकती हैं।