Kidney Disease Problem: किडनी की बीमारी आजकल एक ऐसी बीमारी हो गई है, जिसके लक्षण आम बीमारियों जैसे ही होते हैं। ऐसे में हमें पता नहीं चल पाता कि ये किडनी की बीमारी (Kidney Disease) है या फिर आम बीमारी और हम इसे गंभीर रूप से नहीं लेते हैं। नतीजन किडनी की बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है और एक समय ऐसा आता है जब किडनी फेलियर तक की बात पहुंच जाती है।
किडनी की बीमारियों को अक्सर साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है। जिसमें दिक्कत ज्यादा तो नहीं आती है पर ये आपको गंभीर समस्या दे जाती है। जैसे-पाचन तंत्र बिगड़ जाना आदि। हर किसी के शरीर में दो किडनियां होती हैं जो मुख्य रूप से यूरिया, एसिड आदि को ब्लड से बाहर निकालने का काम करती हैं। ऐसे में अगर आपके शरीर में किडनी काम नहीं करेगी तो आपको बहुत सारी बीमारियां हो जाएंगी।
यह भी देखे-चीट मील लेते समय ऐसे करें कैलोरी इनटेक को बैलेंस: Cheat Meal Balance
इन बिमारियों की वजह से धीरे धीरे आपका शरीर काम करना बंद कर देगा और एक दिन आपके अंदर इतनी शक्ति नहीं बचेगी कि आप खुद के पैरों पर खड़ा हो सकें। आज हम आपको नीचे अर्टिकल में 5 ऐसे लक्षण बताएंगे जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपको किडनी की बीमारी है या नहीं?
Kidney Disease Problem: हर समय थकान महसूस होना

अगर आपके शरीर में हमेशा कमजोरी और थकान बनी रहती है भले ही आपने दिनभर कोई काम नहीं किया है, तो समझ जाइये आपको किडनी से जुड़ी बीमारी (Kidney Disease) है। बता दें कि किडनी की बीमारी से धीरे-धीरे आपके खून में आयरन की कमी होने लगती है, जिससे आपको थकान व कमजोरी हर वक़्त महसूस होती है। जब शरीर में आयरन कम होता है तो उस बीमारी को एनीमिया कहते हैं, इसलिए जिनको किडनी की बीमारी होती हैं उन्हें एनीमिया की बीमारी होती है जिसे आप अपने आसपास अक्सर देख सकते हैं।
पेशाब का रंग पीला होना
जब किडनी सही तरीके से काम नहीं करती या यूं कहें कि जब किडनी में कोई बीमारी आ जाती है तो वह ठीक ढंग से काम नहीं करती जिससे पेशाब का रंग पीला हो जाता है। दरअसल, इस पेशाब में कुछ न्यूट्रिशन रह जाते हैं, जो सही तरीके से किडनी काम नहीं करने का कारण है इसलिए पेशाब का रंग बदल जाता है। और साथ ही आपको पेशाब करते वक़्त जलन के साथ कुछ दिक्कत अगर महसूस हो तो समझ जाइये कि आपको किडनी की बीमारी (Kidney Disease) है। जिसे जल्द ही आपको डॉक्टर को दिखाना होगा अन्यथा एक गंभीर समस्या हो जाएगी। जबकि अगर किडनी की बीमारी ज्यादा गंभीर हो जाती है तो मरीज के पेशाब से बदबू भी आने लगती है ऐसी हालत में किडनी फेलियर का चांस ज्यादा होता है।
कमर में दर्द होना है शुरूआती लक्षण

डॉक्टरों के अनुसार कमर दर्द भी किडनी की बीमारी के शुरूआती स्टेज का एक लक्षण है पर आमतौर पर कमर दर्द होना आम बात है। ऐसे में ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं होती, हालांकि अगर आपको रोजाना कमर दर्द की समस्या हो रही है तो डॉक्टर से एक बार जरूर मिल लें। जिससे आपकी शंका भी दूर हो जाएगी साथ ही अगर आपको किडनी की बीमारी (Kidney Disease) होगी तो शुरूआती समय में पता लगने पर इसे ठीक भी किया जा सकेगा।
शरीर पर लाल धब्बे निकलना
लाल धब्बे अक्सर किसी कीड़े के काटने पर हमारे शरीर में होते हैं, जबकि अगर बिना किसी मच्छर या कीड़े के काटने से हमारे शरीर पर लाल धब्बे हो रहे हैं। तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या (Kidney Disease) है जिसे जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना जरूरी हो गया है।
कुछ समय बाद इन लाल धब्बों पर आपको खुजली होने लगेगी जिससे आपको हर समय शरीर खुजलाना पड़ेगा। ऐसी हालत से बचने के लिए समय रहते डॉक्टर को दिखाकर दवा ले लें जिससे आपके शरीर से ये लाल धब्बे हट जाएंगे।
शरीर में सूजन होना

किडनी के मरीजों को अक्सर शरीर में जगह जगह सूजन आ जाती है, जिससे उनके शरीर में प्रोटीन बेहद कम हो जाता है। दरअसल, ये इसलिए होता है क्योंकि किडनी ख़राब होने पर ब्लड से सही तरीके से प्रोटीन बॉडी को नहीं मिल पाता। और यही प्रोटीन हमारे पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाता है, जिसकी वजह से पेशाब का रंग पीला होता है।
आपको बता दें कि शरीर में जगह जगह सूजन होने के साथ ही अगर इलाज में लापवरवाही बरती गई तो आँखों में भी सूजन आ जाती है। जिससे धीरे धीरे आँखों से देखने में भी समस्या होने लगती है इसलिए अगर शरीर में सूजन दिखे तो डॉक्टर से आपको सम्पर्क करना चाहिए।
