बच्चे को है आपके साथ की जरुरत, इन 5 संकेतों से तुरंत समझें: Child Care Tips
Child Care Tips

Child Care Tips: हमेशा ये देखा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए बहुत मेहनत करते हैं और उनके सपनों को पूरा करने के लिए कहीं ना कहीं पैसा कमाने की प्रायोरिटी में उन्हें वह चीजें नहीं दे पाते हैं जो उनके भविष्य और वर्तमान पर बुरा असर डालती है। आजकल पेरेंट्स वर्किंग होते हैं जिस वजह से उनके लिए बच्चों की जरूरत की हर चीज के लिए समय निकाल पाना संभव नहीं होता और उन्हें लगने लगता है कि वह खुद ही इसका निदान ढूंढ लेंगे।

लेकिन पेरेंट्स के लिए यह समझना बहुत जरूरी होता है कि किसी न किसी क्षण में बच्चे को अपने पेरेंट्स के साथ और स्पर्श की बहुत आवश्यकता होती है वह मां बाप के बिजी शेड्यूल में भले ही सेल्फ डिपेंडेंट बन जाए लेकिन उनके दिमाग में कहीं ना कहीं यह बातें चलती रहती है, जो उन्हें मानसिक रूप से आहत करती है। आज हम आप को बच्चों में दिखाई देने वाले उन लक्षणों के बारे में जानकारी देते हैं जिनके जरिए आप यह समझ सकते हैं कि वह किसी ना किसी परेशानी में उलझे हैं और उन्हें आपकी जरूरत है।

यह भी देखे-बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

1)बच्चों का शांत हो जाना

Child Care Tips
Child Care Tips for Parents

खाने की टेबल पर या फिर खेलने की जगह अगर आपका बच्चा चुप बैठा हुआ है तो यह समझ जाइए कि उसे किसी ना किसी बात की परेशानी है। बच्चों में इस तरह के लक्षण दिखना तनाव का कारण हो सकते हैं जिस वजह से उन्हें मानसिक बीमारी भी हो सकती है। ऐसे समय में बच्चों को टाइम देना जरूरी है और उन्हें अकेला बिल्कुल भी ना छोड़े।

2)ज्यादा रोना

कई दिनों से अगर आप अपने बच्चे की बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो वह अपनी बातों को मनवाने के लिए ओवर रिएक्ट करता है। कुछ बच्चे इंट्रोवर्ट होते हैं और वह खुलकर अपनी बातें नहीं कह पाते इसलिए वह छोटी-छोटी बातों पर इस तरह का रिएक्शन लेने लगते हैं। थोड़ी सी बात पर बच्चों के रोने का मतलब है, उन्हें आपकी जरूरत है।

3)नेगेटिव बातें

कई बार बच्चे कुछ ऐसी चीजें बोलते हैं जो आपको बिल्कुल पसंद नहीं आती है लेकिन इस तरह से वह अपने माता पिता के प्रति नेगेटिव हो जाते हैं और वैसा ही बर्ताव करने लगते हैं। अगर आपका बच्चा बार-बार इसी तरह का बर्ताव कर रहा है तो उस पर गुस्सा करने की जगह उसकी बात को आराम से सुने और उस पर थोड़ा ध्यान दें।

4)हमेशा रहे आसपास

बच्चा अगर बार-बार आपके आसपास आ रहा है आप कुछ कर रहे हैं और उन आपके नजदीक आकर खड़ा हो रहा है तो समझ जाइए उसे आपके अटेंशन की जरूरत है। वह आपसे कुछ ना कुछ कहना चाहता है इसलिए अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर उसे समय दें।

5)जिद्दी हो जाए स्वभाव

इन दिनों आपके बच्चों का स्वभाव जिद्दी हो गया है और बार-बार टोकने के बावजूद भी वही काम करता है जो आप उसे करने के लिए मना करते हैं तो उसे आपके अटेंशन की बहुत जरूरत है। वो ये चाहता है कि आप उसके साथ समय गुजारें उसे प्यार करें और उसकी बातें सुनें।

ये वो संकेत होते हैं जो आमतौर पर बच्चों में तब दिखाई देते हैं जब वो अकेलापन महसूस कर रहे होते हैं या उन्हें अपने पेरेंट्स से कुछ बात बोलनी होती है या वह किसी बात से परेशान चल रहे होते हैं। अगर आपको अपने बच्चे में ये लक्षण दिखे तो तुरंत ही सावधान होकर उन्हें थोड़ा समय दें।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...