दुलहन का रूप दमकेगा इन घरेलू पैक्स के साथ: Homemade Face Packs
Homemade Face Packs

Homemade Face Packs: अगर आप अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहती हैं और न ही कोई केमिकलयुक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इन असरदार घरेलू ब्राइडल फेस पैक को अपनाएं। इनके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा शादी वाले दिन खिला-खिला रहेगा और आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।

अक्सर मंगनी के बाद दोस्त और परिवार वाले आपको तरह-तरह के नुस्खे बताते हैं, कुछ अच्छा ब्राइडल पैकेज लेने की सलाह देते हैं तो कुछ महंगे ट्रीटमेंट बताते हैं। हालांकि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, घर पर ही कई तरीकों से आप चेहरे की रंगत बढ़ा सकती हैं। सबसे आसान और असरदार तरीका है घरेलू फेस पैक, इन्हें नियमित रूप से लगाएं और फिर देखिये आपका चेहरा कैसे दमकता है। आप देखेंगी कि बिना किसी ट्रीटमेंट के आपकी त्वचा बेहद खूबसूरत और बेदाग नजर आएगी। चलिए जानते हैं कि इन फेस पैक को घर पर कैसे तैयार करें-

रुखी त्वचा के लिए

Homemade Face Packs
Homemade Face Packs for Dry Skin

एवोकैडो और ऑलिव ऑयल फेसपैक: विटामिन ई की खूबियों से भरपूर एवोकैडो सूखी त्वचा के लिए अच्छा है। एक पका हुआ एवोकैडो लें। इसे कुचलकर इसमें एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं, अब इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। आपको पोषण से भरपूर चमकती त्वचा मिलेगी।

बेसन, दही और शहद फेस पैक: अगर आपकी त्वचा रुखी और बेजान सी है तो यह पैक आपके लिए असरदायक है। शहद रूखी त्वचा पर भी बहुत अच्छा काम करता है। आप 4 चम्मच बेसन में बराबर मात्रा में दही और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर पैक करें और त्वचा पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।

चंदन, नारियल तेल और गुलाबजल फेस पैक: चंदन न केवल आपकी खोई त्वचा की नमी लौटाता है, बल्कि चेहरे के सूखे धब्बों का इलाज करता है। वहीं नारियल का तेल शुष्क त्वचा के लिए किसी अमृत से कम नहीं। इस पैक को बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच नारियल का तेल और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल लेना है। इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। ठंडे पानी से पैक हटा दें और इसे सप्ताह में तीन बार लगाकर देखें, आपका रूप दमक उठेगा।

ओटमील का पैक: अगर आप अपनी त्वचा से मृत त्वचा को हटाना चाहती हैं तो ओटमील, चावल का आटा और शहद का बना यह फेस पैक लगाना शुरू करें। एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है। ओटमील त्वचा के लिए बहुत अच्छा है और शहद उसके मॉइस्चराइजिंग गुण से हम सभी परिचित हैं। आप 1 बड़ा चम्मच चावल का आटा और ओटमील के साथ 2 चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को 20 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें। रूखेपन से निपटने के लिए इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाया जा सकता है।

ऑयली त्वचा

Homemade Face Packs
Homemade Face Packs for Oily Skin

ग्रीन टी और चावल के आटे का पैक: ग्रीन टी त्वचा में सीबम (प्राकृतिक तेल) उत्पादन को नियंत्रित करती है और चावल का आटा मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। आधा कप पानी लें, उसमें 3 चम्मच ग्रीन टी बनाएं और ठंडा होने पर उसमें बराबर मात्रा में चावल का आटा मिलाएं। इसमें आप नींबू की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर ठंडे पानी से धो लें।

आलू और नींबू: अगर आपकी त्वचा बहुत दाग-धब्बे वाला है तो आलू और नींबू पैक आपके चेहरे के लिए काफी प्रभावी रहेगा। एक छोटा आलू लें, उसे छीलकर कद्दूकस कर लें। इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। आप इसे नियमित तौर पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा और खीरे का पैक: तैलीय त्वचा को टोन करने के लिए यह पैक बेहतरीन है। अगर आपकी त्वचा ड्राई और ऑयली दोनों तरह की है तो यह आपकी त्वचा को टोन करने के लिए बहुत अच्छा है। आप एक खीरा लें, उसे कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल लेकर गुलाबजल की (प्राकृतिक बेहतर है) इसमें 1 चम्मच खीरे का रस मिलाएं और आप गुलाबजल की कुछ बूंदें भी मिला लें। इसे लगाएं और पूरी तरह सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

अंडे की सफेदी, बेसन और मुल्तानी मिट्टी का पैक: अगर आपको त्वचा को टाइट करना है तो यह पैक आप आजमाएं। अंडे का सफेद भाग त्वचा को कसता है, दाग-धब्बों के इलाज के लिए अच्छा है और बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। इन सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेकर शहद मिलाएं और 20 मिनट बाद इसे धो लें। इस पैक को हफ्ते में एक बार से ज्यादा न लगाएं।

सामान्य त्वचा

Homemade Face Packs
Homemade Face Packs

दूध, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल का पैक: मिश्रित या सामान्य त्वचा को चमकदार बनाने के लिए यह पैक प्रभावी है। आप 1 चम्मच दूध लें, उसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और पूरे चेहरे पर लगाएं। फिर नींबू के रस की कुछ बूंदें टी जोन पर मलें और बादाम के तेल को गालों पर मलें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

एलोवेरा और पपीता का पैक: अगर आपकी त्वचा बहुत रुखी है तो इस पैक को लगाकर देखें। इसमें मौजूद एंजाइम एक्सफोलिएशन में मदद करते हैं, जो मिश्रित त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। आप पके पपीते के 2-3 टुकड़े लें, इसे मैश कर लें और इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें थोड़ा गुलाबजल भी मिला लें तो बेहतर रहेगा। इस पैक को 10 से 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाएं। इसे हफ्ते में एक या दो बार लगाया जा सकता है।

केले और नींबू के रस का पैक: कॉम्बिनेशन वाली त्वचा में गाल अक्सर ड्राई होते हैं और टी.जोन तैलीय। ऐसे में यह पैक आपकी संतुलित करने के लिए सही है। केला मॉइस्चराइजिंग है और नींबू का रस तैलीयपन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा आप खीरे को कद्दूकस कर लें, फिर निचोड़कर रस निकाल लें। इसमें थोड़ा-सा मसला हुआ केला और 1 चम्मच शहद मिलाएं और लगाएं। इसे 15 मिनट तक सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। इसे सप्ताह में एक बार दोहराएं।