problems a dirty hair brush can cause
problems a dirty hair brush can cause

Overview:साफ-सुथरे बालों के लिए ज़रूरी है साफ हेयर ब्रश

गंदा हेयर ब्रश आपके हेयर केयर रूटीन की सारी मेहनत बेकार कर सकता है। इससे डैंड्रफ, हेयर फॉल और स्कैल्प इन्फेक्शन जैसी कई समस्याएँ हो सकती हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने ब्रश को नियमित रूप से साफ करें, कम से कम हफ्ते में एक बार धोएँ और समय-समय पर नया ब्रश इस्तेमाल करें।

Dirty Hairbrush Cause: बालों की सही देखभाल के लिए अच्छे शैम्पू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन अक्सर एक चीज़ को नज़रअंदाज़ कर देते हैं—हेयर ब्रश की सफाई। गंदा हेयर ब्रश सिर्फ धूल और गंदगी ही नहीं जमा करता, बल्कि बैक्टीरिया, डैंड्रफ और ऑयली पार्टिकल्स को भी अपने साथ रखता है। इसका असर धीरे-धीरे हमारे बालों और स्कैल्प पर पड़ता है। आइए जानते हैं गंदे हेयर ब्रश से होने वाले 8 नुकसान और उनसे बचने के उपाय।

हेयर फॉल बढ़ना

Dirty Hairbrush Cause-Excessive hair fall due to dirty brush
Excessive hair fall due to dirty brush

गंदे ब्रश में जमी धूल और ऑयल स्कैल्प पर जमा होकर बालों की जड़ों को कमजोर करते हैं। इससे धीरे-धीरे बाल झड़ने लगते हैं।

डैंड्रफ की समस्या

ब्रश पर जमा बैक्टीरिया और गंदगी स्कैल्प में खुजली और रूसी को बढ़ाते हैं। साफ ब्रश का इस्तेमाल डैंड्रफ से बचने का पहला कदम है।

बालों का उलझना

गंदे ब्रश की जमी गंदगी बालों को स्मूद नहीं होने देती, जिससे कंघी करते समय बाल ज्यादा उलझते और टूटते हैं।

स्कैल्प इन्फेक्शन का खतरा

गंदे ब्रश में बैक्टीरिया और फंगल पार्टिकल्स पनपते हैं, जो सिर की त्वचा पर इन्फेक्शन का कारण बन सकते हैं।

हेयर शाइन खत्म होना

धूल और ऑयल से भरे ब्रश का इस्तेमाल करने पर बाल जल्दी चिपचिपे और बेजान दिखने लगते हैं। इससे उनकी नेचुरल शाइन खो जाती है।

हेयर प्रोडक्ट्स का बिल्ड-अप

हेयर सीरम, स्प्रे और जेल के पार्टिकल्स ब्रश में चिपक जाते हैं। इन्हें साफ न करने पर यह बिल्ड-अप बालों को चिपचिपा और बेजान बना देता है।

बालों में बदबू आना

ब्रश में जमा हुआ पसीना और डर्ट बालों में दुर्गंध पैदा कर सकते हैं, जिससे ताज़गी खत्म हो जाती है।

बालों का जल्दी ऑयली होना

अगर आपका ब्रश साफ नहीं है, तो उसमें जमा हुआ ऑयल बार-बार बालों में लगकर उन्हें जल्दी ग्रीसी बना देता है।

बचाव के आसान टिप्स

हफ़्ते में कम से कम एक बार हेयर ब्रश धोएं।

ब्रश के बीच फंसे बाल तुरंत निकालें।

हल्के शैम्पू और गुनगुने पानी से ब्रश साफ करें।

ब्रश सुखाकर ही इस्तेमाल करें।

दूसरों का हेयर ब्रश इस्तेमाल न करें।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...