Dirty Hair Brush Effects: हेयर ब्रश एक ऐसी चीज है, जिसकी क्लीनिंग पर शायद ही हमारा ध्यान जाता हो। एक बार हेयर ब्रश खरीदने के बाद हम लगातार उसे इस्तेमाल करते चले जाते हैं। लेकिन समय के साथ हेयरब्रश पर ऑयल व प्रोडक्ट बिल्डअप होने लगता है और वे गंदे हो जाते हैं। हालांकि, इस स्थिति में भी अगर आप गंदे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके बालों और स्कैल्प हेल्थ पर गहरा असर पड़ता है।
दरअसल, जब आप ब्रश को साफ किए बिना इस्तेमाल करते रहते हैं, तो ब्रश पर मौजूद सारी गंदगी और बिल्डअप आपके बालों और स्कैल्प पर वापस चला जाता है, जिससे ऐसी समस्याएं पैदा होती हैं जिनसे आप बचना चाहते हैं। हो सकता है कि आपके बाल अधिक डल व चिपचिपे नजर आने लग जाएं या फिर आपको स्कैल्प में जलन और हेयरलाइन के आस-पास मुंहासे आदि नजर आने लगे। इतना ही नहीं, गंदे हेयरब्रश के कारण हेयरफॉल, दोमुंहे बाल और उलझे हुए बालों की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गंदे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं-
Also read: बालों को कलर करने के लिए ये नेचुरल चीजें हैं बेहतरीन, रंग के साथ बालों को मिलेगा पोषण
तेल और गंदगी जमा होना
यह तो हम सभी जानते हैं कि समय के साथ हेयरब्रश पर तेल, गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप इसे बिना साफ किए इस्तेमाल करते रहेंगे, तो आप वास्तव मं उस सारी गंदगी को अपने धुले हुए बालों पर वापस फैला रहे हैं। जिससे आपके बाल लगातार ऑयली व गंदे नजर आ सकते हैं।
स्कैल्प में जलन
आपको शायद पता ना हो, लेकिन ब्रश पर जमी हुई गंदगी आपके स्कैल्प में जलन पैदा कर सकती है, जिससे आपको खुजली या फिर परेशानी हो सकती है। कई बार इसकी वजह से आपको रूसी की शिकायत भी हो सकती है। खासतौर से, अगर आपके स्कैल्प पर पहले से ही पपड़ी है, तो गंदा हेयरब्रश इसे और भी खराब कर सकता है।
मुहांसों की समस्या
अगर आप कुछ समय तक एक ही गंदे ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, खासकर अपने हेयरलाइन के पास या अपने स्कैल्प पर, तो इससे ब्रश पर मौजूद बैक्टीरिया वहां पर स्थानांतरित हो जाते हैं। जिससे आपको हेयरलाइन के आसपास या फिर स्कैल्प एक्ने की शिकायत हो सकती है।
बालों का कमजोर होना
अक्सर लोग हेयर फॉल या कमजोर बालों के पीछे कई चीजों को जिम्मेदार ठहराते हैं, जबकि कई बार इसकी असली वजह आपका गंदा हेयर ब्रश भी हो सकता है। दरअसल, गंदे ब्रश में स्टाइलिंग प्रोडक्ट के अवशेष हो सकते हैं, जो आपके बालों को हैवी बना सकते हैं और समय के साथ उन्हें कमजोर कर सकते हैं। जिसकी वजह से उनके टूटने और दोमुंहे बालों की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, कई बार एक गंदा ब्रश बैक्टीरिया या फंगस के लिए प्रजनन स्थल बन सकता है। यह बहुत आम नहीं है, लेकिन ऐसा हो सकता है, खासकर अगर ब्रश को नमी वाली जगह पर रखा जाए।
