गंदा हेयर ब्रश बन सकता है हेयर फॉल की वजह? जान लीजिए इसे साफ करने के हैक्स: Hair Brush Cleaning Hack
Hair Brush Cleaning Hack

Hair Brush Cleaning Hack: बालों पर रोज इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कॉमन चीज है हमारी कंघी। इस कंघी का इस्तेमाल घर का हर सदस्य करता है। आपने देखा होगी कि कंघी में हमारे टूटते-झड़ते बाल अटके होते हैं। हमें केवल टूटे हुए बाल ही नजर आते हैं, लेकिन कंघी में इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं।

इसके अंदर हमारे डेड स्किन सेल्स, हेयर जैल, कंडीशनर, हमारे स्कैल्प से निकलने वाला तेल, बैक्टीरिया और डैंड्रफ होता है, जो हमे हमारी आंखों से दिखाई भी नहीं देता। अगर हम ऐसे गंदे ब्रश का इस्तेमाल रोजाना करते हैं, तो इससे बाल झड़ने के साथ-साथ कई और भी समस्याएं हो सकती हैं।

साथ ही ये हमारे खुद के स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं है। गंदे हेयर ब्रश को इस्तेमाल करने के कई नुकसान है। ऐसे में आपको इसे साफ करने का सही तरीका जरूर पता होनी चाहिए। आइए जानते हैं हेयर ब्रश को साफ करने का सही तरीका।

बेकिंग सोडा और सिरका से करें साफ

Hair Brush Cleaning Hack
Clean with Baking Soda and Vinegar
  • ब्रश को साफ करने के लिए सबसे पहले 2 बड़े चम्मच सोडा, सिरका, पानी और एक टूथब्रश की जरूरत होगी।
  • सबसे पहले हाथ से ही ब्रश से बालों को हटाने की कोशिश करें।
  • इसके बाद बेकिंग सोडा और सिरके को पानी में डालकर एक घोल बनाएं।
  • अब इस घोल में अपने ब्रश को कुछ देर डुबोए रखे।
  • 15 मिनट के बाद हेयर ब्रश को एक टूथब्रश की मदद से साफ करें।
  • लास्ट में ब्रश को तौलिए से सुखा लें।

गर्म पानी और डिश सोप से करें सफाई

  • इसके लिए सबसे पहले एक पुराने टूथब्रश की मदद से हेयर ब्रश में फंसे सभी बालों को बाहर निकाल लें।
  • अब एक बाउल में गरम पानी और डिश सोप का घोल बनाएं।
  • इस घोल में गंदे ब्रश को 15 मिनट के लिए भिगोएं।
  • इसके बाद इसे एक टूथब्रश की मदद से साफ करें और ब्रिस्टल्स को अच्छे से साफ करें।
  • बाद में ब्रश को अच्छे से सुखा लें।

शेविंग फोम से करें साफ

clean with shaving foam
clean with shaving foam
  • आप घर में पड़े शेविंग फोम की मदद से भी अपनी गंदी कंघी को साफ कर सकते हैं।
  • इसके लिए अपने हेयर ब्रश पर ढेर सारा शेविंग फोम लगाएं।
  • इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे शेविंग फोम में सारी गंदगी चिपक जाएगी।
  • बाद में इसे पानी की मदद से साफ कर लें।

यह भी देखें-आखिर क्यों शादी के बाद चिड़चिड़ी हो जाती है महिलाएं, आप भी जान लें इसके पीछे का फैक्ट: Irritability After Marriage

शैम्पू से करें ब्रश को साफ

  • अपने हेयर ब्रश को साफ करने के लिए आप शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए एक कप पानी में 2 चम्मच शैम्पू को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें।
  • इस घोल में अपने ब्रश को 20 मिनट के लिए डुबोएं।
  • बाद में इसे एक पुराने टूथब्रश की मदद से साफ करें।
  • इससे इसकी सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

कॉटन पैड और एल्‍कोहल युक्त प्रोडक्‍ट

cotton pads and products containing alcohol
cotton pads and products containing alcohol
  • हेयर ब्रश में मौजूद गंदगी और बैक्टिरिया को साफ करने के लिए आप कॉटन पैड और एल्‍कोहल युक्त प्रोडक्‍ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एल्कोहल को एक कॉटन पैड पर लगाएं और इससे ब्रश के सभी ब्रिसल्स पर अच्छे से रगड़ें।
  • इससे सारी गंदगी साफ हो जाएगी।