कूल लुक के लिए बॉलीवुड हसीनाओं के इन हेयर स्टाइल को करें फॉलो: Actress Hair Style
Actress Hair Style

Actress Hair Style: गर्मियों के मौसम में हम धुप, गर्मी और पसीने से बहुत परेशान रहते हैं। इस मौसम में अगर किसी पार्टी में जाना हो तो हम खुले बालों के बारे में सोच भी नहीं सकते। फैशन को देखते हुए अगर खुले बाल लेकर चले भी जाएं तो वे जल्द ही चिपचिपे और ग्रीसी नजर आने लगते हैं। ऐसे में आप सिंपल जूड़ा या पोनीटेल बनाकर तो नहीं जा सकते। आपकी इस समस्या का हल करते हुए हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अट्रैक्टिव हेयर स्टाइल पाने के साथ गर्मी से भी बच सकती हैं।

अनुष्का की स्लीक पोनीटेल

अगर आप किसी कैजुअल पार्टी या हाउस पार्टी में जा रही हैं और फैशन के साथ समझौता न करते हुए गर्मी से बचना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा का स्लीक पोनीटेल स्टाइल परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने तो इसको वाइट टीशर्ट के साथ स्टाइल किया है। आप चाहें तो इसको मैक्सी ड्रेस, टैंक टॉप और जीन्स या फिर किसी भी सॉर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप बाल छोटे हैं तो इससे अच्छा समर हेयर स्टाइल आपके लिए हो ही नहीं सकता।

आलिया का ब्रेडेड क्राउन

कर्ली और लम्बे बालों के लिए गर्मियों में आलिया भट्ट का ब्रेडेड क्राउन हेयर स्टाइल बिल्कुल परफेक्ट है। किसी भी डे या नाईट पार्टी या फंक्शन के लिए इस हेयर स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसको गाउन, शार्ट ड्रेस और किसी भी वेस्टर्न ड्रेस पर बनाया जा सकता है। ये देखने में जितना खूबसूरत है बनाने में उतना ही आसान भी।

कृति के वेवी हेयर

छोटे बालों के लिए सभी मुश्किलों को आसान करते हुए कृति सेनन का ये हेयर स्टाइल बहुत खूबसूरत है। अगर आप किसी वेस्टर्न ड्रेस को चुन रही हैं तो ये हेयर लुक परफेक्ट है। वेस्टर्न ही नहीं इस हेयर स्टाइल को आप इंडियन ड्रेस या फिर साड़ी के साथ भी क्रिएट कर सकती हैं। बनाने में सबसे आसान और देखने में बेहद क्लासी हेयर स्टाइल आपको सबसे अलग दिखायेगा।

अनन्या का मेस्सी बन

अगर आप परफेक्ट और खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ गर्मी की सारी झंझट को दूर करना चाहती है अनन्या पांडेय का मेस्सी बन जरूर चुनना चाहिए। नाईट पार्टी के लिए इस हेयर स्टाइल को एक्सेसरीज के साथ और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है। अगर आप इसको सिंपल मेस्सी बन चाहिए तो आप बिना एक्सेसरीज के ही इसको फॉलो कर सकती हैं।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...