Hairstyle for Broad Forehead: अक्सर महिलाओं को अपना हेयर कट करवाने में समझ नहीं आता है कि किस तरह हेयर कट करवाएं। क्योंकि जब आप किसी और का हेयर कट देखती है तो आपका मन उसी तरह का हेयर कट करवाने का हो जाता है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जरूरी नहीं है कि हर हेयर कट आप पर भी उतना जंचे जितना की सामने वाले पर अच्छा लग रहा है। क्योंकि हेयर कट हमेशा आपके चेहरे को देखकर कट किया जाता है। ऐसे ही यदि आपका माथा चौड़ा है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस तरह का हेयर कट करवाना चाहिए। तो आईए जानिए आप किस तरह का हेयर कट करवा सकती है।
फुल फ्रिंज

आपके बाल लम्बे हो या छोटे यह हेयर स्टाइल सभी बालों में सुंदर नजर आता है। इसमें जो आगे माथे के ऊपर बालों को कट किया जाता है। तो थोड़े बाल आपके जो काटे जाते है वह आईब्रो को उपर रहते है जिससे वे आपके माथे को चौड़ा दिखने से बचाते है। और आपका हेयर स्टाइल सभी में डिफरेंट और मॉर्डन भी नजर आता है। इसमे आपका माथा तो चौड़ा नहीं दिखता है साथ ही आप आकर्षित भी नजर आती है।
साइड बैंग्स

ये हेयर स्टाइल आपको मॉर्डन लुक के साथ आपके चौड़े माथे को हाइलाइट होने से बचाता है साथ ही आपका चेहरा परफेक्ट नजर आता है इसमें आपके आगे को बालों को एक साइड में कट किया जाता है। जो देखने में एक साइड नजर आते है। लेकिन जब आप इस हेयर स्टाइल को कटवाती है तो आपका लुक डिफरेंट नजर आने लगता है। आपका चौड़ा माथा भी ज्यादा चौड़ा नजर नहीं आता है। आजकल साइड बैंग्स को अलग अलग स्टाइल से कट किया जाने लगा है जिससे यह आपकी पर्सनैलिटी को डिफरेंट बना देते है।
बॉब

बॉब हेयर कट तो बहुत समय से चला आ रहा है और खासकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स की तो जैसे यह पहली पसंद है और आजकल तो महिलाएं भी इसे कटवाकर मॉर्डन नजर आ रही है। और यदि आपका भी माथा चौड़ा है तो आप इस कट को जरूर कटवाएं। इसमें बीच की मांग निकालकर शॉर्ट हेयर कट किए जाते है जो दोनों तरफ से नुकीले निकलते हुए दिखते है। यह हेयर स्टाइल चौड़े माथे पर तो बेहद स्मार्ट नजर आता है। यह बाब कट हेयर स्टाइल लम्बे बालों में उतना नहीं फबता है। तो ऐसे में आप ध्यान रखें कि आपके बाल छोटे है तो ही आप इस हेयर स्टाइल को तवज्जो दें।
चॉपी लेयर्स

अगर आपको अपना माथा चौड़ा कम दिखना है और खूब लेयर्स में बालों को कट करवाकर छोटा रखना है तो आप चॉपी लेयर्स करवाएं ।इसमे बालों को छोटी छोटी लेयर्स में कट किया जाता है। जिससे आपके हेयर्स का लुक डिफरेंट दिखाई देता है। और आपका हेयर स्टाइल सभी में आकर्षित नजर आता है। खुले बालों के लिए यह एक अच्छा स्टाइल है। यदि आपके लम्बे बाल है तो उसमे काफी सारी लेयर्स में और वह भी पतली पतली लेअर्स में बालों को कट किया जाता है।
