महिला चाहे किसी भी आयु वर्ग की हो अपने हेयर स्टाइल को लेकर हमेशा सजग रहती है। क्योंकि हेयर स्टाइल में लाया गया थोड़ा भी बदलाव पूरे व्यक्तित्व को देता है। अब साधना कट, ब्लंट कट जैसे हेयर स्टाइल पुराने हो गए हैं और उनकी जगह बहुत से नए हेयर स्टाइल ने ले ली है। आइए जाने उन्हीं के बारे में-

ट्रेंड में चल रहे स्टाइल
मॉर्डन टच हेयर कट, फेदर, रेजर, लेयर्स, स्ट्रेटनिंग, रिबॉडिंग, क्रिम्पिंग, मैसी कर्ल आदि। स्टोन ज्वैलरी, बीड्स, डिज़ाइनर बन पिन आदि लगाया जाता है। इसके अलावा फ्रैंच बन और रेट्रो लुक का बबीता स्टाइल भी काफी आकर्षक लुक देता है।

हेयर स्टाइल के नए ट्रेंड

 

पेजबाय हेयर स्टाइल : यह एक तरह का हेयरकट है, जो सीधे, मध्यम और लंबे बालों के लिए तैयार किया गया है। पेजबाय हेयर स्टाइल में बाल को कान के नीचे से सीधा काटा जाता है, जहां इसे अंदर की तरफ कर्ल किया जाता है। हेयर स्टाइल को अक्सर बैंग्स के साथ भी किया जाता है। यह लुक विभिन्न प्रकार के चेहरों और शरीर के आकार पर सूट करता है।

शॉर्ट लेयर्ड हेयर कट : यह हेयर स्टाइल किसी भी तरह के बालों पर दिया जा सकता है। कर्ली और स्ट्रेट हेयर पर भी यह स्टाइल फबता है। इसमें बालों को इस तरह से काटा जाता है कि उसकी कई लेयर नजर आती हैं, जिससे बाल देखने में भारी भी लगते हैं।

सुपर स्लीक शार्ट हेयर स्टाइल : जिनके बाल सिल्की और बिल्कुल स्ट्रेट हैं उन पर यह स्टाइल अच्छा लगता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बॉब हेयर स्टाइल : गर्मियों के हिसाब से बॉब हेयर कट सबसे ज्यादा अच्छा रहता है। इसे किसी भी तरह के चेहरे के अनुरूप काटा जा सकता है। इस शॉर्ट हेयर कट में सिर के चारों तरफ बाल सीधे काटे जाते हैं, जोकि लैंथ से थोड़े नीचे रहते हैं। कानों को ढकते हुए इस हेयर कट में बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। बॉब कट में भी कई स्टाइल हो सकते हैं जैसे कि अगर इसमें बीच से पार्र्टीशन करते हैं तो एक साइड लंबे रख सकते हैं और दूसरी तरफ छोटे। इसके अलावा बॉब कट में ‘चिन लैंथ ट्रेडिशनल बॉब कट, ‘शार्ट लेयर्ड ब्लांड बॉब स्टाइल भी आजमा सकती हैं। इस तरह बॉब कट में कई तरह के स्टाइल चेहरे के अनुसार दिये जा सकते हैं।

क्रॉप : यह हेयर स्टाइल गर्मियों के लिए काफी सुविधाजनक है। इसमें बाल एकदम छोटे रहते हैं। इस हेयर स्टाइल में बालों के सिरे ब्रोकन एग स्टाइल में कटे होते हैं, जिससे इन्हें संवारने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। यह कट शार्प फीचर वाले चेहरे पर ज्यादा फबता है।

मेसी एंड लेयर्ड कट : इसमें बालों को काटते हुए उनकी लंबाई कंधे तक रखी जाती है। बालों की टॉप लेयर छोटी और साइड लेयर कंधे तक रखी जाती है। माथे पर चॉपी बैंग्स इस हेयर स्टाइल को आकर्षक बनाते हैं। इस फंकी हेयर स्टाइल को डार्क ब्राउन कलर से हाईलाइट करने पर अच्छा लुक आता है।

 

 ब्लांड कर्ली हेयर कट : यदि आप स्ट्रेट बालों से बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो यह बेहतर है। इसमें बालों को घना दिखाने के लिए उन्हें लेयर में काटा जाता है। इस हेयर कट की खासियत यह है कि इसे लंबे और छोटे दोनों ही प्रकार के बालों में किया जा सकता है। यह हेयर स्टाइल गोल या लंबे किसी भी चेहरे पर अच्छा लगता है।

फ्रिंज कट : फ्रिंज हेयर कट भी कई तरह का होता है जैसे कि विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लांग, साइड एवं शार्ट फ्रिंज स्टाइल। इनमें से कोई भी स्टाइल आप अपने बालों के अनुरूप चुन सकती हैं।

स्पाइक हेयर कट : यह अक्सर सेलिब्रिटीज के द्वारा बनाये जाना वाला काफी प्रचलित हेयर स्टाइल है। इसमें बाल ऊपर की ओर उठे हुए होते हैं।

फ्लैट टॉप हेयर स्टाइल : इस हेयर स्टाइल में बाल फ्रंट से स्ट्रेट व साइड से छोटे होते हैं, जिसमें सिर पर सामने के बालों की ऊंचाई एक इंच से कम होती है और ये सीधे खड़े बाल ऊपर से एक समान सपाट होते हैं।

वेवी बॉब हेयर स्टाइल : जिन्हें फेमिनिन लुक चाहिए मगर बाल भी मौसम के हिसाब से छोटे चाहिए, उनके लिए यह स्टाइल बेहतर है। 

बिना हेयरकट का हॉट स्टाइल

पोनीटेल : गर्मियों में पोनीटेल बनाने से अच्छा हेयर स्टाइल कोई हो ही नहीं सकता। इससे एक तरफ आप गर्मी से बचे रहते हैं दूसरे, पोनीटेल स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक भी देती है।

रोलर कट : लम्बे बालों को रोलर्स से पर्म करके भी शार्ट और डिफरेंट स्टाइल कैरी किया जा सकता है।

स्ट्रेटनिंग : आप बालों में सीरम या फिर जेल लगाकर भी उसे स्ट्रेट कर सकती हैं। 

चेहरे के अनुसार हो हेयर

कट राउंड और स्कवेयर फेस : अगर आपका चेहरा गोलाकार है तो उसे संतुलित करने के लिए आपको पतली या किनारों पर झूलती हुई स्टाइल में लटें सवारनी चाहिए। इसके अलावा गालों पर छोटा कर्ल देते हुए ऊंचा जूड़ा भी ऐसे चेहरे पर फबता है। आप चाहें तो गालों के दोनों तरफ गिरते हुए कर्ल देकर फ्रेंच नॉट जूड़ा भी बना सकती हैं।

सर्वे-

टोनी एंड गाई स्टाइलिस्ट ने लगभग 2000 महिलाओं पर किए गए अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है कि एवं अध्ययन के अनुसार 12 फीसदी महिलाएं केवल सेलिब्रिटीज को देखकर अपने हेयर स्टाइल में फेरबदल करती हैं।औसतन महिलाएं साल में एक बार हेयर कलर और दो बार हेयर स्टाइल बदलती हैं और 16 से 65 साल की उम्र तक महिलाएं 100 बार शेड्स सॄचग करती है। सर्वे के अनुसार 64 फीसदी महिलाएं केवल अपने बाल इसलिए कटवाती हैं क्योंकि वे पुराने हेयर स्टाइल से बोर हो जाती है और कुछ नया प्रयोग करना चाहती हैं। 15 फीसदी महिलाएं अपने हेयर स्टाइल में परिवर्तन शादी के अवसर पर करती हैं, जबकि 13 फीसदी महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद अपने हेयर स्टाइल में परिवर्तन करती हैं।

ओवल शेप फेस : इस तरह के फेस कट पर कोई भी स्टाइल अच्छा लगता है।

पियर शेप का फेस : ऐसे चेहरे पर ऊंची चोटी या पोनीटेल अच्छी नहीं लगती है। ऐसे बालों में दोनों तरफ से थोड़ा सा उठाकर पफ बनाना चाहिए और फिर बालों को दो भागों में बांटकर इसमें सेमी कल्र्स और शॉर्ट वेव दे सकती है।

लंबाई लिए हुए फेस : लंबे चेहरे पर ऊंचा हेयर स्टाइल बनाने से बचना चाहिए वरना फेस और भी लंबा लगेगा। ऐसे चेहरे पर साइड फ्लिक और रोलर सेटिंग सूट करती है।

दिलनुमा आकार का फेस : सेंटर फ्लिक और सेंटर पाॄटग ऐसे चेहरे पर अच्छी लगती हैं।

सर्वे-

2014 ऑटम एंड विंटर लंदन फैशन वीक में माडलों ने नया हेयर स्टाइल पेश किया है। गोल्डन रंग के मशरूम की तरह हेयर स्टाइल और होंठो पर सिल्वर रंग के डिजाइन से मॉडल का आत्मविश्वास झलकता है। महिलाएं अपने बालों के साथ कितने प्रयोग करती है, इसका अंदाजा इस नए प्रयोग से लगाया जा सकता है। इसमें बताया गया है कि महिलाएं ताउम्र में लगभग 150 बार अपने बालों के साथ प्रयोग करती हैं, जिसमें हेयर कलर, कटिंग और आकार बदलना शामिल है।

ये भी पढ़े-

बेवज़ह मैं फिल्म में एक्सपोज नहीं करुँगी-टीवी स्टार समीक्षा

पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है सलमान की ‘सुल्तान’

सुपर डांसर में शिल्पा शेट्टी के साथ होंगे गीता कपूर और अनुराग बासू

अपने घर की लेडी डॉन मैं ही हूँ-उर्वशी शर्मा

अलौकिक शक्तियों के स्वामी थे बाबा नीम करौली

सरदर्द से निजात पाने के प्राकृतिक तरीके

गृहलक्ष्मी ऑफ़ द डे रिम्मी के काजल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।