जो शादियां पिछले दिनों नहीं हो पाईं, वो अब अगली सहालगों में होंगी। आप भी हो सकता है दुल्हन बनने वाली हों। तो आप कैसी दुल्हन बनेंगी?कौन सा स्टाइल आपका होगा? कौन सा मेकअप थीम होगा? कौन से कपड़े मम्मी पहनेंगी और कौन से पापा से लेकर हर फंक्शन में आपका लुक कैसा होगा तक…आप ही निर्णय लेंगी। हर काम जरूर आप सोच समझ कर लेंगी। लेकिन जब बालों के स्टाइल की बारी आए तो ये सोच कर पीछे न हट जाएइगा कि बाल तो दुपट्टे के अंदर ही रहेंगे। इसकी ज़िम्मेदारी तो स्टाइलिस्ट पर ही छोड़ देते हैं। ये सोच गलत है। बालों का स्टाइल दुल्हन के लुक पर बहुत असर डालता है। इसलिए जरूरी है कि बालों के स्टाइल का निर्णय लेने से पहले कुछ टिप्स ध्यान कर लिए जाएं। कौन-कौन से हैं ये टिप्स आइए जानें-
हेयर स्टाइल ट्रायल का क्या-
हेयर स्टाइलिस्ट ट्रायल का सुझाव देते हैं। एक्सपर्ट कहते हैं कि स्टाइलिस्ट जिस लुक का सुझाव दे उसे सिर झुका कर मान लेना सही नहीं होता है। बल्कि आप उनसे कहिए कि वो आपको इस स्टाइल का ट्रायल दें। एक बार वो आप पर हल्की फुल्की ही सही पर स्टाइल बनाकर दिखाएं। इससे आपको अपने हेयर लुक का सही अंदाजा मिल जाएगा। और उसी स्टाइल को रखने या बदलने का निर्णय ले पाएंगी। 
खुले बाल वाला हेयर कट-
ये तो हर इंडियन लड़की जानती है कि शादी वाले दिन वो खुले बालों वाला स्टाइल नहीं चुनेंगी। उनको जुड़े में ही कुछ नया करके खुश होना होगा। फिर भले ही आप खुले बाल बाकी फंक्शन के लिए चुन लें। इस पूरी बात का मकसद ये है कि शादी के ठीक पहले आपको कोई ऐसा हेयर कट नहीं कराना है। जो आपकी दिक्कत और बढ़ा दे। मेकअप एंड हेयर एक्सपर्ट शलिनी योगेन्द्र गुप्ता कहती हैं कि ये कट ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसके साथ बाल बांधना कठिन हो। 
हेयर कलर कब और कैसे-
शादी के ठीक पहले बालों पर कलर कराने से भी बचना चाहिए। एक्सपर्ट मानते हैं कि बालों पर कलर कराने का मन है तो कम से कम 1 महीने या 15 दिन पहले करा लें। इससे बालों के लुक को एड्जस्ट होने में आसानी रहती है। इसके साथ ही कोई ऐसा रंग न कराएं, जो अचानक से आपका लुक बदल दे या लुक खराब कर दे। आप ढेर सारी मेहनत के बाद भी के बाद भी अपना बेस्ट लुक न पा सकें। 
सजेंगे कौन से फूल-
अनुष्का शर्मा ने भले ही गुलाब के फूलों को अपने बालों में सजा कर एक ट्रेंड सेट कर दिया हो लेकिन ये जरूरी तो नहीं कि ये आप पर भी अच्छे लगें। आजकल हेयर स्टाइलिस्ट कई तरह प्रयोग कर रहे हैं। और यही प्रयोग आपको भी करना चाहिए। तरह-तरह के और अलग-अलग रंगों वाले फूलों का चुनाव कीजिए। वो फूल चुनिए, जो आपके चुने हुए हेयर स्टाइल के साथ मैच करें। 

ये भी पढ़ें-

म्यूचुअल फंड क्यों हैं बेस्ट