विवाह का दिन हर लड़की की जिंदगी का सबसे खूबसूरत और खास होता है। इस दिन वह सबसे ज्यादा सुंदर दिखाना चाहती है। अपनी सुंदरता को निखारने के लिए वो 2-3 महीने पहले से ही ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती है। दुल्हन की सुंदरता को निखारने में जितना मेकअप जरूरी होता है, उतना ही हेयर स्टाइल भी। क्योंकि दोनों चीजें दुल्हन को परफेक्ट ब्राइड बनाती हैं। इस बारे, ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन गौड़ कहती हैं, ‘इस दिन दुल्हन का हेयर स्टाइल कैसा हो, इसका ध्यान ब्यूटी एक्सपर्ट के साथ-साथ दुल्हन को भी रखना चाहिए, क्योंकि विवाह के सारे फंक्शन में उसे ही बैठना होता हैं। हम यहां आपको यहां बता रहे हैं परफेक्ट हेयर स्टाइल के 7 टिप्स, जो आपके लुक को बनाएंगे और स्टाइलिश व गॉर्जियस।
सूट योर फेस :- जरूरी नहीं कि हर हेयर स्टाइल हर किसी पर सूट कर जाए। डिफरेंट फेस शेप्स पर डिफरेंट हेयर स्टाइल सूट करता है। जैसे चौड़े माथे वाली लड़कियों पर क्राउन एरिया पर बैंग्स सूट करते हैं। अपने चेहरे के अनुरूप परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने के लिए फेस शेप जानना जरूरी है। आप अपनी स्टाइलिस्ट से वेडिंग से पहले अपने चेहरे पर कुछ तरह के हेयर स्टाइल बनवाकर देख सकती हैं और अपने लिए स्टाइल फाइनल कर सकती हैं क्योंकि लास्ट मिनट पर स्टाइल फाइनल करना रिस्की हो सकता है।
नो टाइम-टेकिंग हेयर डू :- ब्यूटीशियन के पास आपको तैयार करने के लिए दो-तीन घंटे का समय होता है, जिसमें उसे आपका मेकअप, साड़ी व लहंगा ड्रेपिंग व हेयर स्टाइल बनाना होता है। ऐसे में आप बहुत ज्यादा टाइम टेकिंग हेयर डू को न अपनाएं क्योंकि कई बार ट्रिकी हेयरस्टाइल काफी समय लेते हैं और आपको शादी के लिए लेट कर सकते हैं।

अपने दिल की सुनें :- जो खुद को अच्छा लगता है, वो हो सकता है कि आपके रिलेटिव्स या फ्रेंड्स को न पसंद आए। ऐसे अगर कोई स्टाइल आपको अपने फेस पर अच्छा लग रहा है या जिसके साथ आप कांफिडेंट महसूस कर रही हैं, केवल उसी को कैरी करें।
एक्सपर्ट किस बात का ध्यान रखते हैं-
सेटिंग प्रॉसेस :- जिस प्रकार मेकअप से पहले स्किन को क्लीन करना जरूरी है, उसी प्रकार अच्छे हेयर स्टाइल के लिए बालों का साफ होना जरूरी है। इसलिए फस्र्ट स्टेप में ब्राइड का हेड वॉश करके बालों को ब्लो ड्रायर करना चाहिए, इसके बाद सारे बालों में बड़े-बड़े रोलर्स लगाकर कुछ देर के लिए सेट होने को छोड़ देना चाहिए। ऐसा करने से बालों में बाउंस आ जाता है व हेयर डू बहुत खूबसूरती के साथ उभर कर आता है।
हाइट का रखें ध्यान :- हेयर स्टाइल बनाने से पहले ब्राइड से उसके वुड बी हसबैंड की हाइट पूछेें और उसी अनुसार हेयर स्टाइल बनाएं। जैसे अगर पति की हाइट ज्यादा है तो हेयर स्टाइल थोड़ा ऊंचा बनाएं जिससे लड़की भी उसके सामने लंबी लगे। दोनों के कद में अगर ज्यादा अंतर नहीं है, तो हेयर स्टाइल पीछे और नीचे की तरफ बनाएं जिससे ब्राइड हील्स पहनकर भी हसबैंड से लंबी न लगे।
पार्टिंग प्वाइंट :- फ्रंट सेट करते वक्त पार्टिंग का ख्याल जरूर रखें। कभी भी ब्राइडल हेयर स्टाइल बनाते वक्त साइट पार्टिंग न दें, चाहें तो नो पार्टिंग कर सकती हैं। वैसे परफेक्ट स्टाइल के लिए मिडल पार्टिंग बेस्ट होती है क्योंकि इससे माथे पर लगाया गया सिंदूर खूबसूरती से रिफ्लैक्ट होता है।
प्रॉपर फ्रंट :- फ्रंट सेट करते वक्त ही टीका लगा लें, जिससे टीके की पिंस व चेन अंदर छुप जाए और अच्छे से सेट हो जाए। क्योंकि टीका बाद में लगाने से हिलता रहता है और लूज हो जाने के कारण पिन व चेन दिखाई देने का डर बना रहता है।
बैक स्टाइल :- कुछ साल पहले सैटिन फैब्रिक का दुपट्टा व चुन्नी इस्तेमाल होने की वजह से बैक के हेयर स्टाइल पर ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी लेकिन अब पिछले कुछ सालों से नैट की चुन्नी इस्तेमाल करने के कारण अब बैक के हेयर स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वो स्टाइल चुन्नी में खूबसूरती से रिफलेक्ट हो सके।
एम्बेलिश्ड स्टाइल :- ब्राइड के ओवरऑल ज्वैल्ड लुक को कांप्लिमेंट करने के लिए हेयर स्टाइल पर खूबसूरत स्वरोस्की जडि़त एक्सेसरीज लगाएं। चाहें तो फ्लॉवर से भी अपने स्टाइल को सुंदर बना सकती हैं। हो सके तो फ्रेश फ्लॉवर से अपने हेयर डू को न डेकोरेट करें क्योंकि ये कुछ समय बाद मुरझा जाते हैं।
ट्रेडिशनल जूड़ा चोटी :- जूड़ा चोटी सदियों से ब्राइड का फेवरेट स्टाइल रही है लेकिन आजकल के ट्रेंड में थोड़ी स्टाइलिश चोटियां हैं, इसलिए इसे भी स्टाइलिश अंदाज में ही बनाएं। फ्रंट के बालों को सेट करके पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं। अब इस पोनीटेल पर खूबसूरत सी चोटी लगाकर रबर बैंड लगाएं और अंदर की तरफ जूड़ा बना लें।
हेयर स्टाइल रहे बरकरार :- इंडियन वेडिंग्स का मतलब है…डांस, गाना व पार्टी… इस क्रेजीनेस में आपके हेयर स्टाइल कहीं खुलकर आपके फोटोज व मूड को खराब न कर दे, इसके लिए लूज मैसी बन या ब्रेड्स न बनाएं।
कंफर्टेबल रहें :- दुल्हन को अपना स्टाइल कई घंटों तक कैरी करना होता है, ऐसे में हेयर स्टाइल अगर बहुत ज्यादा टाइट हो या कई क्लिप्स से कवर किया जाए तो सिरदर्द हो सकता है और आपके मूड व लुक को खराब कर सकता है इसलिए ब्राइडल हेयर डू दुल्हन के कंफर्ट को ध्यान में रखकर हो।
ऑउटफिट के साथ हो मैच :- हेयर स्टाइल बनवाते वक्त इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि वो आपके ऑउटफिट पर अच्छा लग रहा हो। क्योंकि अगर दोनों मिस-मैच हो गए तो आपके हेयर डू व ऑउटफिट दोनों का ही लुक खराब हो जाएगा। केवल ऐसे लुक को चुनें जो एक-दूसरे को कांप्लिमेंट करें।

ब्राइडल हेयर केयर टिप्स :- शादी से पहले जरूरी है कि कुछ टिप्स अपनाकर बालों की सुंदरता और भी बढाई जाए जैसे-
- बालों की प्रकृति को जानकर उसके अनुसार देखभाल करें।
- जहां तक संभव हो हेयर डायर व स्ट्रेट आयरन से बचें।
- हेयर उत्पादों जैसे- मूस, जैल व स्प्रे से भी दूर रहें।
- बालों को सुलझाने के लिए बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
- खानपान का खास ध्यान रखें ताकि बालों को उचित पोषण मिल सके।
- ढेर सारा पानी पिएं। दिन भर में कम से कम आठ गिलास।
- ब्यूटी सैलून जाकर हर महीने डीप कंडीशनिंग करवाएं।
- हफ्ते में दो तीन बार बालों में शैंपू व कंडीशनर जरूर करें।
- बालों को तेज हवा धूप और धूल से बचाएं।
- जब भी बाहर निकलें तो सिर पर स्कार्फ बांध कर निकलें।
- हॉट ऑयल मसाज करवाएं व स्पा थेरेपी लें।
- शादी से पहले कोई भी हेयर कट ना लें।
