Mahashivratri 2025 : 26 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार मनाया जाने वाला है। यह त्यौहार फागुन मास की कृष्ण चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन बेहद खास संयोग बन रहा है लेकिन खास संयोग के साथ भद्र का साया भी महाशिवरात्रि के बन रहा है। जिसकी वजह से भक्त भोलेनाथ की पूजा करने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के समय को लेकर परेशान है। ऐसे में आज हम आपको भद्र का साया कितने घंटे रहेगा और शिव जी की पूजा कब की जा सकती है उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं विस्तार से –
भद्र का समय?
महाशिवरात्रि के दिन भद्र का साया 11 घंटे तक रहने वाला है। ये 26 फरवरी के दिन सुबह 11बजकर 8 मिनट पर चतुर्थी तिथि के साथ ही शुरू हो रहा है जो रात 10 बजकर 5 मिनट तक रहने वाला है। ऐसे में पूरे 11 घंटे तक भद्र का साया रहेगा। भद्र के वक्त सभी शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं लेकिन इस बार शिव जी की पूजा पर भद्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि पातल लोक में इस भद्र का साया रहेगा। ऐसे में पृथ्वी पर भद्र का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। शिव जी की पूजा किसी भी समय की जा सकती है।
शिव पूजा का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा अर्चना कर भक्त मनोकामना मांगते हैं जो पूर्ण होती है। इस बार महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा अर्चना करने का शुभ मुहूर्त रात 6:47 बजे शुरू होगा जो 9:42 मिनट तक रहेगा, ये प्रथम प्रहर की पूजा का मुहूर्त है। इस दौरान भक्त शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित कर पूजा कर सकते हैं। उसके बाद रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा का समय रात 09:34 मिनट से 27 फरवरी सुबह 12: 39 मिनट तक रहेगा। तृतीय प्रहर पूजा 27 फरवरी के दिन रात 12:39 मिनट से सुबह 03:45 मिनट तक रहेगा। वहीं चतुर्थ प्रहर पूजा 27 फरवरी के दिन सुबह 03:45 मिनट से 06: 50 मिनट तक रहेगा।
