Overview:
विविधता में विश्वास रखने वाले इस देश के लोग देश-विदेश के स्वाद को अपनी प्लेट में रखना और चखना चाहते हैं। यही कारण है कि भारत में ऐसे कई शानदार रेस्टोरेंट्स खोले गए हैं, जो लोगों को न सिर्फ दुनियाभर की कुजीन का स्वाद चखाते हैं, बल्कि यहां जाकर आपको रॉयल फीलिंग महसूस होगी।
Top Restaurants in India: भारत में खाना सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं खाया जाता है। यह लोगों की भावना से जुड़ा है। विविधता में विश्वास रखने वाले इस देश के लोग देश-विदेश के स्वाद को अपनी प्लेट में रखना और चखना चाहते हैं। यही कारण है कि भारत में ऐसे कई शानदार रेस्टोरेंट्स खोले गए हैं, जो लोगों को न सिर्फ दुनियाभर की कुजीन का स्वाद चखाते हैं, बल्कि यहां जाकर आपको रॉयल फीलिंग महसूस होगी। अगर आप भी खाने के शौकीन हैं और हेरिटेज से प्यार करते हैं तो भारत के इन रेस्टोरेंट्स में जरूर जाएं।
1. ब्लैक शीप बिस्ट्रो, गोवा
गोवा के पणजी में स्थित ‘ब्लैक शीप बिस्ट्रो’ में जाकर आपको प्रीमियम कैजुअल डाइनिंग का अनुभव होगा। यहां आपको गोवा वाली वाइब्स महसूस होंगी। इस रेस्टोरेंट के खाने के बिना आपका गोवा ट्रिप अधूरा माना जाएगा। आधुनिक और पारंपरिक का खूबसूरत मेल आपको यहां के इंटीरियर से लेकर खाने तक में नजर आएगा। रेस्टोरेंट के मेन्यू में आपको देश विदेश के मशहूर खाने के साथ ही लोकल कुजीन में मिलते हैं।
2. 1135 एडी रेस्टोरेंट, जयपुर
विरासत के शहर जयपुर को अगर करीब से जानना है और यहां के राजसी वैभव को अनुभव करना है तो आपको ‘1135 एडी रेस्टोरेंट’ जरूर जाना चाहिए। यह रेस्टोरेंट आमेर किले के अंदर स्थित है। यहां आने वाले मेहमानों का स्वागत हाथी करते हैं। लोक कलाकारों की प्रस्तुति आपका दिल जीत लेंगी। रेस्टोरेंट के चप्पे चप्पे से आपको रॉयल हेरिटेज का नजारा मिलेगा। छत पर की गई सोने की पत्ती की कारीगरी हो या चांदी की कटलरी और आर्टवर्क, आपको यहां आकर शाही फील होगा। इस रेस्टोरेंट में आपको राजस्थानी फूड के साथ ही हर तरह का भोजन मिलता है।
3. अंबराई, उदयपुर
झीलों की नगरी उदयपुर को अगर आपको सच में जीना है तो अंबराई एट आमेट हवेली रेस्टोरेंट आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकती है। पिछोला झील के किनारे इंडो वेस्टर्न इंटीरियर में सजे इस रेस्टोरेंट में मल्टी कुजीन फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां से आप उदयपुर के लगभग सभी मशहूर पर्यटक स्थलों को देख सकते हैं। जिसमें सिटी पैलेस, लेक पैलेस, जग मंदिर, जगदीश मंदिर, गणगौर घाट आदि शामिल हैं। इस रेस्टोरेंट की खासियत है यहां मिलने वाला ‘मारवाड़ी’ स्पेशल फूड।
4. अगाशिये, अहमदाबाद
अगर किसी अनोखे रेस्टोरेंट में फैमिली और फ्रेंड्स के साथ समय बिताना चाहते हैं तो अहमदाबाद के ‘अगाशिये’ रेस्टोरेंट में आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए। गुजराती में अगाशिये छत को कहा जाता है। इस रेस्टोरेंट का शानदार इंटीरियर, ताजा शाकाहारी भोजन, शानदार सर्विस और स्टाफ आपको कंफर्ट फीलिंग देते हैं। रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां खाना मेहमानों के सामने ही किचन में बनाया जाता है, जिसे वे खुद देख सकते हैं। मौसम के हिसाब से इस रेस्टोरेंट का मेन्यू भी बदल जाता है।
5. एमेथिस्ट कैफे, चेन्नई
शहर के शोरगुल के बीच हरियाली में बैठकर अगर आप टेस्टी फूड को एंजॉय करना चाहते हैं तो चेन्नई का एमेथिस्ट कैफे आपके लिए परफेक्ट है। यह एक वाइल्ड गार्डन कैफे है, जहां आपको देश विदेश के कई कुजीन परोसे जाते हैं। इस कैफे का सिंपल इंटीरियर, हरे भरे पेड़ पौधे व टेस्टी-फ्रेश फूड आपकी थकान उतारने के लिए काफी है। अगर आप चेन्नई घूमने जा रहे हैं तो इस कैफे में जाना तो बनता है।
