World Top Restaurants: हाल ही में दुनिया के टॉप 50 रेस्टोरेंट्स की लिस्ट जारी हुई है, जो कई मायनों में खास मानी जा रही है। इस लिस्ट में इस साल भारत के 3 रेस्टोरेंट्स को शामिल किया गया है। इस बार खास बात ये भी रही है कि अब तक पहली बार किसी फिमेल शेप रेस्टोरेंट ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।
टॉप 50 रेस्टोरेंट की लिस्ट जारी
खाने के मामले में इस साल बैंकॉक ने बाजी मारी और पहला स्थान पाया। फेमस स्ट्रीट फूड के मामले में भी बैंकॉक ही आगे रहा। इस साल भारत के तीन रेस्टोरेंट्स ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।
यह भी देखें-चेहरे पर चावल का आटा लगाने के हैं कई फायदे, जानें लगाने का सही तरीका: Rice Face Pack
भारत के रेस्टोरेंट्स
इस लिस्ट में भारत के तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और चेन्नई के रेस्टोरेंट ने अपनी खास जगह बनाई। आपको बता दें कि इस लिस्ट में मुंबई के मास्क नाम के रेस्टोरेंट को 16वां स्थान मिला। वहीं दिल्ली के इंडियन एक्सेंट रेस्टोरेंट को 19वां रैंक मिला। वहीं चेन्नई के अर्वतना रेस्टोरेंट ने इस लिस्ट में 30 वां स्थान पाया।
