आलू की जगह केले की फिलिंग वाली पानी पुरी हुई वायरल, हैरान कर देगा लोगों का रिएक्शन: Viral Banana Pani Puri Video
Viral Banana Pani Puri Video

Banana Pani Puri: आजकल स्ट्रीट फूड के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी आम होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को लुभाने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स तरह-तरह की एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। कोई आइसक्रीम का पकौड़ा बनाता है, तो कोई फैंटा मैगी। हालांकि ज्यादातर ऐसे प्रयोग नेटिज़न्स को इंप्रेस करने में फेल हो जाते हैं। ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक नया ट्रेंड सामने आया है। 

ट्विटर पर वीडियो वायरल

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ‘पानी पुरी’ तैयार कर रहा है, जो कई लोगों का पसंदीदा स्ट्रीट फूड है। उबले आलू की जगह वेंडर केले का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है। वीडियो को मोहम्मद फ्यूचरवाला (@MFuturewalla) नाम के यूजर ने 22 जून को पोस्ट किया था और इसे 45,000 बार देखा जा चुका है।

लोगों का नहीं आया रास

इस क्लिप में वेंडर को एक कटोरे में केले छीलते हुए दिखाया गया है। उन्होंने मिश्रण में छोले, विभिन्न मसाले और धनिया की पत्तियां मिलाईं। इसके बाद दुकानदार ने इसे पानी-पुरी में भरा। इस वीडियो को देखकर पानी-पुरी लवर्स के इमोशन को ठेस पहुंची। वीडियो के कैप्शन में लिखा है पेश है केला चना पानी पुरी। 

यह भी देखें-चेहरे पर चावल का आटा लगाने के हैं कई फायदे, जानें लगाने का सही तरीका: Rice Face Pack

लोगों के रिएक्शन

एक यूजर ने टिप्पणी की, “बहुत ज़्यादा ज़रूरी था ये। वहीं एक दूसरा यूजर कहता है, “क्या दिखा दिया। इस पर लोगों के ज्यादातक बुरे रिएक्शन ही रहे हैं।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...