Banana Pani Puri: आजकल स्ट्रीट फूड के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी आम होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों को लुभाने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर्स तरह-तरह की एक्सपेरिमेंट्स करते हैं। कोई आइसक्रीम का पकौड़ा बनाता है, तो कोई फैंटा मैगी। हालांकि ज्यादातर ऐसे प्रयोग नेटिज़न्स को इंप्रेस करने में फेल हो जाते हैं। ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक नया ट्रेंड सामने आया है।
ट्विटर पर वीडियो वायरल
ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ‘पानी पुरी’ तैयार कर रहा है, जो कई लोगों का पसंदीदा स्ट्रीट फूड है। उबले आलू की जगह वेंडर केले का इस्तेमाल करते नजर आ रहा है। वीडियो को मोहम्मद फ्यूचरवाला (@MFuturewalla) नाम के यूजर ने 22 जून को पोस्ट किया था और इसे 45,000 बार देखा जा चुका है।
लोगों का नहीं आया रास
Hurting the food sentiments of Pani Puri lover’s on the TL
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) June 22, 2023
Presenting Banana Chana Pani Puri🙈 pic.twitter.com/961X9wnuLz
इस क्लिप में वेंडर को एक कटोरे में केले छीलते हुए दिखाया गया है। उन्होंने मिश्रण में छोले, विभिन्न मसाले और धनिया की पत्तियां मिलाईं। इसके बाद दुकानदार ने इसे पानी-पुरी में भरा। इस वीडियो को देखकर पानी-पुरी लवर्स के इमोशन को ठेस पहुंची। वीडियो के कैप्शन में लिखा है पेश है केला चना पानी पुरी।
यह भी देखें-चेहरे पर चावल का आटा लगाने के हैं कई फायदे, जानें लगाने का सही तरीका: Rice Face Pack
लोगों के रिएक्शन
एक यूजर ने टिप्पणी की, “बहुत ज़्यादा ज़रूरी था ये। वहीं एक दूसरा यूजर कहता है, “क्या दिखा दिया। इस पर लोगों के ज्यादातक बुरे रिएक्शन ही रहे हैं।
