लंबे बालों की केयर के लिए फॉलो करें ये बेहद आसान हेयर केयर रूटीन: Hair Care Routine
Hair Care Routine Credit: canva

Tonic for Hair Growth: अगर बालों की सही तरह से केयर ना की जाए, तो कई तरह की समस्याएं सामने आने लगती हैं। ऐसे में डैंड्रफ, स्कैल्प की खुलजी और दोमुंहे बालों की दिक्कत होना काफी आम है। इसके साथ एक सबसे बड़ी समस्या होती है बालों की ग्रोथ की। अगर आप अपने बालों का सही से ख्याल नहीं रखते हैं, तो इससे उनकी ग्रोथ रूक जाती है।

इसको लेकर बहुत ही लड़कियां परेशान रहती हैं। लड़कियों को लंबे औऱ घने बाल बहुत ही पसंद होते हैं, ताकि वो अपनी पसंद से अपने बालों को स्टाइल कर सकें। वहीं अगर बाल पतले और छोटे हों, तो उन्हें स्टाइल करना मुश्किल होता है।

अगर आप भी लंबे और घने बाल पाना चाहती हैं, तो हमआपको ऐसे हेयर टॉनिक के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से तैयार कर सकते हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं, लंबे बालों के लिए हेयर टॉनिक बनाने की विधि के बारे में। 

करी पत्ता हेयर टॉनिक की विधि

Tonic for Hair Growth
Curry Leaf Hair Tonic Recipe
  • बालों के लिए आयुर्वेदिक हेयर टॉनिक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में एक कप पानी को उबाल लें। 
  • इस पानी में 10 करी पत्तों के साफ करके मिला लें। 
  • इसके बाद इस बर्तन में पत्तों को भिगोकर छोड़ दें। 
  • बाद में पानी को छान लें और पत्तियों को अलग कर दें। 
  • इस पानी का आपको सेवन करना है। 

करी पत्ता हेयर टॉनिक के फायदे

करी पत्ते के अंदर एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है। इनके अंदर प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो बालों को झड़ने से रोकता है। इसके अलावा इनमें मौजूद अमीनो एसिड आपके बालों को मजबूती देता हैं। इससे आपके स्कैल्प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 

मेथी और चावल का टॉनिक की विधि

fenugreek seeds
Recipe for Fenugreek and Rice Tonic
  • इस टॉनिक को बनाने के लिए आपको रात भर मेथी और चावल को पानी में भिगो लेना है।
  • इसके बाद इन दोनों को ही गैस पर अलग-अलग बर्तन में चढ़ाएं। 
  • अगले स्टेप में इनका पानी छान लें और फिर ठंडा कर लें। 
  • इसे अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें।
  • 30 मिनट इसे लगा रहने दें और फिर धो लें। 

मेथी और चावल का टॉनिक के फायदे

मेथी को बालों की ग्रोथ और हेल्थ दोनों के लिए ही बहुत अच्छा माना जाता है। वहीं इसमें इस्तेमाल चावल को जापानी लोग खूबसूरती और बालों की ग्रोथ के लिए प्राचीन समय से इस्तेमाल करते आ  रहे हैं। इन दोनों के इस्तेमाल से बालों को मजबूती मिलती है। 

यह भी देखें-मानसून में ये किचन हैक्स कर देंगे आपके काम को आसान: Monsoon Kitchen Hacks

अदरक और एलोवेरा का टॉनिक बनाने की विधि

How to make ginger and aloe vera tonic
How to make ginger and aloe vera tonic
  • इस टॉनिक को बनाने के लिए अदरक को कद्दुकस करके एलोवेरा जूस के साथ ब्लेंड कर लें।
  • अब इन दोनों चीजों को एक स्प्रे बॉटल में डालकर अपने बालों पर लगाएं।
  • इसे कुछ देर मसाज करें। सुबह उठते ही हेयर वॉश कर लें। 
  • इससे आपके बालों की ग्रोथ बेहतर होगी। इसके अलावा इससे आपके बालों से जुड़ी कई और समस्याएं भी दूर होंगी।