बालों को लंबा करने के लिए आंवला में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, हर समस्या रहेगी दूर: Amla for Hair
Amla for Hair

बालों को लंबा करने के लिए आंवला में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, हर समस्या रहेगी दूर

Amla for Hair : बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आंवला का इस्तेमाल करना काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें इसका प्रयोग?

Amla for Hair: आंवला विटामिन सी का काफी अच्छा स्त्रोत होता है। इसके सेवन से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है। आंवला कमजोर इम्यूनिटी को बूस्ट करने के साथ-साथ स्किन की समस्याओं को दूर कर सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आंवला के प्रयोग से आप अपने बालों को भी लंबा और घना बना सकते हैं। जी हां, आंवला आपके बालों की कमजोरी को दूर करके इसे लंबा करने में प्रभावी होता है। बालों में आप आंवला का प्रयोग कई तरह से कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बालों में आंवला का प्रयोग करने का तरीका बताएंगे, जिससे आपके बालों को लंबा करने में मदद मिल सकती है।

Also read: बेर फल से बनाएं ये तीन स्वादिष्ट रेसिपी

Amla for Hair
amla powder

लंबे और घने बालों के लिए आंवला पाउडर और दही का प्रयोग करना काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है। इससे बालों से संक्रमण की परेशानी को कम किया जा सकता है। बालों में आंवला और दही का प्रयोग करने के लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच आंवला पाउडर लें, इसमें 1 चम्मच करीब दही मिक्स कर लें। अब इसे अपने बालों में लगाकर करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें, इससे बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है।

बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आंवला टॉनिक काफी हद तक प्रभावी हो सकता है। हेयर टॉनिक बनाने के लिए सबसे पहले 1 से 2 आंवला लें, इसे 1 गिलास पानी में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अब इस पानी को बोतल में भरकर रखें और फिर इसमें 1 से 2 विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्स कर लें। इससे बालों की चमक अच्छी होगी।

hair tonic
hair tonic

बालों की खूबसूरती और ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आंवला पाउडर और नींबू का रस काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसके लिए नींबू के रस में थोड़ा सा आंवला का पाउडर मिक्स कर लें। अब इसमें थोड़ा सा तेल मिक्स करके इसे अपने बालों में एप्लाई करें। इससे आपके बालों की ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है। साथ ही यह डैंड्रफ की परेशानी को कम कर सकता है।

lemon juice
lemon juice

बालों की लंबाई को बेहतर करने के लिए आंवला काफी हद तक प्रभावी हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ रही है तो ऐसे में एक्सपर्ट की मदद लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...