'दिल से बुरा लगता है भाई' मीम वाले यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में हुई मौत: Devraj Patel Death News
Devraj Patel Death News

Devraj Patel Death: छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन और यूट्यूबर देवराज पटेल का सोमवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। हादसे के वक्त पटेल बाइक की पीछे वाली सीट पर सावर थे। वह नवा रायपुर में एक वीडियो शूट करके वापस आ रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

वाइक के पीछे था सवार

हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडीह इलाके के पास हुआ। हादसा तब हुआ, जब मोटरसाइकिल का हैंडलबार एक ट्रक से टकरा गया। अधिकारी के बयान के अनुसार, देवराज पटेल पीछे की सीट पर बैठा था। वह ट्रक के पिछले पहिये के नीचे फंस गया था। बाइक सवार राकेश मनहर बिना किसी चोट के बच गए। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और पटेल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

यह भी देखें-आलू की जगह केले की फिलिंग वाली पानी पुरी हुई वायरल, हैरान कर देगा लोगों का रिएक्शन: Viral Banana Pani Puri Video

कब हुआ फेमस

डॉक्टरों ने वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से महासमुंद के रहने वाले देवराज पटेल को उनके वीडियो ‘दिल से बुरा लगता है’ से लोकप्रियता मिली। अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर देवराज पटेल का एक पुराना वीडियो साझा किया।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...