Ameesha Patel has quietly adopted child saying I have always thought about orphaned children
Ameesha Patel has quietly adopted child saying I have always thought about orphaned children

Overview: 50 साल की अमीषा पटेल चुपचाप गोद ले चुकी हैं बच्चे

अमीषा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने चुपचाप कुछ अनाथ बच्चों को गोद लिया है। यह बात शायद उन बच्चों को भी नहीं पता है।

Ameesha Patel Adopted Children: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अमीषा पटेल एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म ‘कहो ना… प्यार है‘ से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी मासूमियत और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया। 50 की उम्र के करीब पहुंच चुकी अमीषा आज भी सिंगल हैं और उनकी अपनी कोई संतान नहीं है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। अमीषा ने बताया कि उन्होंने कुछ बच्चों को सीक्रेटली गोद लिया हुआ है।

शादी और बच्चों पर अमीषा ने कही ये बात

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के इंटरव्यू में जब अमीषा से शादी और बच्चों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बहुत ही संजीदगी से कहा कि बच्चों की परवरिश एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसी वजह से उन्होंने शादी करने या पालतू जानवर रखने का भी फैसला नहीं किया। उन्होंने मजाक में कहा, “मेरे बच्चे नहीं हैं, लेकिन मेरे पास बैग हैं। मैं 16 साल की उम्र से बैग इकट्ठा कर रही हूं।” यह सुनकर भले ही लोग हंसे, लेकिन इस मजाक के पीछे एक ऐसी सच्चाई छिपी थी, जिसे बहुत कम लोग जानते थे।

कुछ बच्चों को गोद ले चुकी हैं अमीषा पटेल

अमीषा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्होंने चुपचाप कुछ अनाथ बच्चों को गोद लिया है। यह बात शायद उन बच्चों को भी नहीं पता है, लेकिन वह उन्हें ‘भगवान के बच्चे’ मानती हैं। वह इन बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल खर्च और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा, क्यों न मैं कुछ अनाथ बच्चों को घर और एक नई जिंदगी दूं? इसलिए मैंने चुपचाप कुछ बच्चों को गोद ले लिया।”

गुपचुप तरीके से बच्चों की परवरिश कर रही हैं अमीषा

उनका यह फैसला दिखाता है कि वह सिर्फ अपनी जिंदगी में ही नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी में भी शांति और उम्मीद लाना चाहती हैं। उनका मानना है कि वह उन बच्चों को एक बेहतर जीवन और एक सुरक्षित माहौल देना चाहती हैं। वह चुपचाप उनकी हर जरूरत पूरी करती हैं और उन्हें इस बात का एहसास भी नहीं होने देतीं कि उनकी असली पहचान क्या है। वह सिर्फ दिखावे के लिए यह काम नहीं करतीं, बल्कि दिल से बच्चों का भला चाहती हैं।

मुझे अटैचमेंट से डर लगता है

बच्चों के प्रति इस तरह के प्यार और समर्पण के पीछे एक और वजह है। अमीषा ने बताया कि उन्हें अटैचमेंट से बहुत डर लगता है। यही वजह है कि उन्होंने कभी कोई पालतू जानवर भी नहीं पाला। उनका मानना है कि वह बहुत भावुक इंसान हैं और अगर उनका कोई पालतू जानवर या बच्चा बीमार पड़ जाए, तो वह इतनी घबरा जाती हैं कि उन्हें लगता है जैसे उनकी दुनिया ही खत्म हो गई है। वह कहती हैं कि उनकी मानसिकता देने वाली है और वह बिना किसी स्वार्थ के दूसरों को खुशियां देना चाहती हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...