madhuri dixit at bads of bollywood
madhuri dixit at bads of bollywood

Overview:

हाल ही में फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस प्रीमियर में बॉलीवुड के साथ ही देश की कई नामी हस्तियां पहुंचीं। हालांकि सबकी नजरें ठहर गईं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पर।

Madhuri Dixit Latest Photos: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने जोर शोर के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। आर्यन बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड का हिस्सा बने हैं। हाल ही में उनकी पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड‘ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस प्रीमियर में बॉलीवुड के साथ ही देश की कई नामी हस्तियां पहुंचीं। हालांकि सबकी नजरें ठहर गईं धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित पर। क्या था इसका कारण, आइए जानते हैं।

इसलिए चर्चा में माधुरी

इस प्रीमियर में हर एक सेलिब्रिटी अपने अंदाज में पहुंचा। लेकिन माधुरी दीक्षित की अदाओं पर सबकी नजरें ठहर गईं। एक्ट्रेस अपने पति डॉ.श्रीराम नेने के साथ शो में पहुंची थीं। 58 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। उनका आउटफिट काफी अलग था। एक्ट्रेस ने फैशन लेबल अशदीन का डिजाइन किया साड़ी गाउन वियर किया था। इस पारसी गारा स्टाइल गाउन पर हाथ से पारसी कढ़ाई की गई थी। ब्लैक कलर के आउटफिट पर रंग बिरंगे फ्लोरल यूटोपिया इसे काफी ग्रेसफुल लुक दे रहे थे। ऑफ शोल्डर गाउन की हाई थाई स्लिट इसे ग्लैमरस लुक दे रही थी। पतले पल्लू ने इसे गॉर्जियस बना दिया।

मिनिमम ज्वेलरी, स्मोकी आईज

इस पारसी स्टाइल साड़ी गाउन के साथ माधुरी दीक्षित ने हैवी नहीं, बल्कि मिनिमम ज्वेलरी स्टाइल चुना। हाथों में कुछ कॉकटेल रिंग्स और लंबे से डायमंड ईयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। ऐसे में उनका गाउन अच्छे से हाईलाइट हुआ। आउटफिट और ज्वेलरी के साथ ही माधुरी ने मेकअप भी सटल रखा। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ स्मोकी आईज स्टाइल चुना। माधुरी ने हेयर स्टाइल में भी पारसी टच अपनाया। यह मेकअप ईवनिंग इवेंट के लिए बेस्ट है।

आर्यन खान को दी शुभकामनाएं

माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने साथ में कई हिट फिल्में की हैं। अब आर्यन के बॉलीवुड डेब्यू पर माधुरी ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर किया। साथ ही लिखा, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की पहली झलक पिछली रात देखी। यह बहुत ही एंटरटेनिंग और कमाल फिल्म है। अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती। मैं इसे पूरा देखना चाहती हूं। मैं आर्यन खान को उनके पहले डायरेक्शनल वेंचर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।

कई हस्तियां हुईं शामिल

गौरी खान के प्रोडक्शन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। रिलीज से पहले मुंबई में इसका ग्रांड प्रीमियर शो आयोजित किया गया। जिसमें शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही एक्टर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, फरहान अख्तर, विक्की कौशल, शनाया कपूर, बॉबी देओल सहित कई बॉलीवुड हस्तियां इस खास शो का हिस्सा बनीं। इस मौके पर नीता और मुकेश अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, ईशा अंबानी, नव्या नवेली नंदा भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...