Madhuri in MRs Deshpande: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्होंने अपनी दूसरी पारी में भी लोगों के दिलों तक पहुंच बना ली है। फिल्मों से लेकर ओटीटी तक माधुरी हर प्लेटफॉर्म पर अपनी धाक जमाने में कामयाब रही हैं। इसके पहले ओटीटी पर ‘द फेम गेम’ में वे खुद ही किडनैपिंग करती दिखीं। अब इस बार वे इससे भी एक कदम आगे नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि नागेश कुकनूर की आने वाली वेब सीरीज में ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी दीक्षित नजर आएंगी। आइए जानते हैं सीरीज से जुड़ी डीटेल्स।
मिसेज देशपांडे में सीरियल किलर बनेंगी माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक नागेश कुकनूर फ्रैंच सीरीज पर आधारित वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मिसेज देशपांडे’ सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस सीरीज में पोलिस सीरियल किलर को पकड़ने और उसके पीछे के मोटिव को समझने के लिए दूसरे सीरियल किलर को काम पर रखते हैं। इस सीरीज में माधुरी एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी। ‘द फेम गेम’ में एक एक्ट्रेस के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया था। इस सीरीज में भी वे लाइम लाइट में बने रहने के लिए वे साजिश रचती हैं। इस सीरीज में जबरदस्त एक्टिंग कर उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों को जीता। नागेश कुकनूर की ‘मिसेज देशपांडे’ में माधुरी की एंट्री की खबर के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं। हालांकि अब तक न तो माधुरी और न ही नागेश ने इस बात की पुष्टि की है।
माधुरी भूल भूलैया 3 में भी आएंगी नजर
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली माधुरी दीक्षित इन दिनों अपने यूएस टूर की तैयारी में बिजी हैा। टीवी में डांस रियलिटी शो में जज बनकर भी अपने फैंस के साथ कनेक्ट रही हैं। यही नहीं वे फिल्मों में भी बिजी रहती हैं। मराठी फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों में भी वे एक्टिव हैं। वे ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन के साथ वे इस बार भूल भूलैया का हिस्सा होंगी।
