Summary: माधुरी को लाइव डांस करते देखने की ख्वाहिश लिए पहुंचे दर्शक, और देखे सिर्फ हुक स्टेप्स
टोरंटो में हुआ माधुरी दीक्षित का शो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का केंद्र बन गया है। $200 तक के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उम्मीद थी कि वे लाइव कंसर्ट देखेंगे, लेकिन तीन घंटे की देरी, अव्यवस्था और बातचीत भरे इवेंट ने सबको मायूस कर दिया।
Madhuri Dixit Toronto Show: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के चाहने वाले कई हैं। लेकिन इस बार लोगों ने उनके शो को नापसंद करके अपनी नाराजगी दर्ज करवाई। हाल ही में टोरंटो में माधुरी दीक्षित का लाइव शो “दिल से… माधुरी” हुआ, जो सोशल मीडिया पर जमकर विवादों में घिर गया है। पहले तो माधुरी दीक्षित इस शो में 3 घंटे लेट पहुंची, दूसरा कई दर्शकों ने इसे “भ्रामक” बताया और आयोजकों पर गलत प्रमोट करने का आरोप लगाया।
माधुरी दीक्षित का टोरंटो शो हुआ फ्लॉप
माधुरी दीक्षित के लाइव शो “दिल से… माधुरी” का आयोजन 2 नवंबर को ग्रेट कैनेडियन कसीनो रिज़ॉर्ट, टोरंटो में हुआ था। प्रमोशन के दौरान इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा गया था, “माधुरी दीक्षित टोरंटो आ रही हैं। तैयार हो जाइए, ट्रू साउंड लाइव, बॉलीवुड की क्वीन माधुरी दीक्षित को इंडियन आइडल के साथ लाइव कॉन्सर्ट में पेश करेंगे।” जाहिर है कि फैंस को उम्मीद थी कि वे माधुरी को मंच पर नाचते-गाते देखेंगे। पर असल में हुआ कुछ और ही।
दर्शकों ने क्या कहा माधुरी दीक्षित के शो के बारे में?
इस शो को शाम 7:30 बजे शुरू होना था, लेकिन कई दर्शकों के मुताबिक माधुरी मंच पर करीब 10 बजे पहुंचीं। इस दौरान दर्शकों को कुछ इन्फ्लुएंसर्स और गेस्ट्स के बेमतलब सेगमेंट देखने पड़े, जिन्हें लोग “फिलर” बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “हम 200 डॉलर टिकट देकर आए थे, और बदले में हमें लोगों के सेल्फी लेने और बकवास बातों का तमाशा देखना पड़ा। यह कोई कंसर्ट नहीं, एक खराब तरीके से आयोजित चैट शो था।” एक अन्य दर्शक ने लिखा, “मुझे लगा यह डांस और म्यूजिक वाला शो होगा, लेकिन यह तो बस सवाल-जवाब और दो सेकेंड के हुक स्टेप्स थे।
पैसे लौटाने की मांग भी हुई
शो के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि कई लोग बीच में ही बाहर चले गए। गौरतलब है कि इस शो के एक टिकट की कीमत 200 डॉलर था। यही वजह है कि कुछ ने तो रिफंड की मांग करते हुए आयोजकों को खुलकर लताड़ लगाई। एक यूजर ने लिखा, “तीन घंटे देर से शो शुरू हुआ, दर्शकों का मजाक उड़ाया गया और माधुरी बस एक घंटे आईं। कोई माफी भी नहीं। यह सरासर बेइज्जती थी।” हालांकि, कुछ फैंस ने इस सबके बीच माधुरी का बचाव भी किया। एक ने लिखा, “वह हमेशा की तरह ग्रेसफुल दिख रही थीं। शायद गड़बड़ी आयोजन टीम की ओर से रही होगी।”
प्रमोशन में हुई गलती
यह एक बहुत बड़ा सच है कि प्रमोशन के अंदाज ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया था। जब पोस्टर में लिखा गया “Toronto turns Dhak Dhak”, तो जाहिर सी बात है कि लोगों को लगा यह डांस और म्यूजिक से भरपूर होगा। पर जब शो एक इंटरव्यू जैसे सेशन में बदल गया, तो दर्शकों का निराशा होना लाजमी थी।
माधुरी दीक्षित की फिल्में
माधुरी को अंतिम बार “भूल भुलैया 3” में देखा गया था, वह जिसमें विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरीके साथ नजर आई थीं। अनीस बज़्मी ने इस हॉरर-कॉमेडी को निर्देशित किया था, जिसमे दुनिया भर में करीब 390 करोड़ रुपये की कमाई की। जल्द ही माधुरी दीक्षित को “मिसेज देशपांडे” नाम की एक सायकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज में देखा जा सकता है, जिसमें वह एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं। यह एक फ्रेंच सीरीज का भारतीय रीमेक है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह उनकी अब तक की सबसे बोल्ड भूमिकाओं में से एक होगी।
