करिश्मा कपूर से लेकर माधुरी दीक्षित तक, इन बॉलीवुड मॉम्स के पेरेंटिंग टिप्स आएंगे आपके काम: Parenting Lessons
Parenting Lessons by Bollywood Moms

इन बॉलीवुड मॉम्स से लें पेरेंटिंग टिप्स

अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तालमेल बैठाकर चलती हैं। वे काम करने के साथ-साथ अपने बच्चों का भी अच्छे से ध्यान रखती हैं।

Parenting Lessons: हर मां के लिए उसका बच्चा सबसे प्रिय होता हैं। बच्चों को संभालना बेहद मुश्किल काम हैं। उन्हें एक बेहतर माहौल देना भी काफी कठिन है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां फिल्मों में शसक्त मां का किरदार निभाती है। लेकिन, असल जिंदगी में वो अपने बच्चों की देखभाल किस तरह से करती हैं, यह सभी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हालांकि, हर मां-बाप का अपने बच्चों के परवरिश करने का तरीका अलग होता हैं। अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में तालमेल बैठाकर चलती हैं। वे काम करने के साथ-साथ अपने बच्चों का भी अच्छे से ध्यान रखती हैं। आप भी चाहें तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मॉम से पेरेंटिंग टिप्स ले सकती हैं। आज हम आपके साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मॉम के कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर करने वाले हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने समय में बॉलीवुड पर राज किया था। लेकिन, जब वह मां बनी तो उन्होंने अपने मदरहुड का भरपूर आनंद लेने का फैसला किया था। उन्होंने कई साल तक बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी थी। ऐसे में उनका वजन भी काफी बढ़ गया था, जिस वजह से लोग उन्हें ताने तक मारते थे। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके लिए उनकी बेटी आराध्या सबसे अधिक महत्व रखती है। हर मां को बच्चे के जन्म के बाद अपना मदरहुड एन्जॉय करना चाहिए। क्योंकि, यह पल दोबारा नहीं आते हैं।

माधुरी दीक्षित

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने बच्चों के प्रति काफी सतर्क रहती हैं। वह बच्चों को नियमों का पालन करना सिखाती हैं। उनका मानना है कि अगर बच्चों को बचपन से ही नियमों के महत्व के बारे में बताया जाए, तो बच्चे अनुशासन में रहते हैं। लेकिन, अगर माता-पिता बच्चों को रूल्स एंड रेगुलेशंस के बारे में नहीं बताते हैं, तो वह बच्चे आगे जाकर बिगड़ जाते हैं। माधुरी अपने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने और अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना का मानना है कि वह एक सुपर कूल मॉम है। लेकिन, वह बच्चों की परवरिश में कोई भी कोताही पसंद नहीं करती हैं। ट्विंकल एक आम मां की तरह अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार करती हैं। वह बेटी के साथ खेलने के लिए समय भी निकालती है। ताकि, उनके बच्चे को पेरेंट्स की कमी महसूस कभी ना हो। ट्विंकल का मानना है कि माता-पिता चाहे कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो, उन्हें अपने बच्चों के लिए प्रतिदिन समय निकालना चाहिए।

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर एक सिंगल मदर हैं। उनका मानना है कि वह एक सख्त मां है, जो अपने बच्चों के लिए कुछ ऐसे नियम बनाकर रखती है, जो बिल्कुल भी बदले नहीं जा सकते हैं। उनका मानना है कि मां-बाप और बच्चों के रिश्ते के बीच एक पारदर्शिता और ईमानदारी होनी चाहिए, जिससे बच्चे का अपने माता पिता के प्रति विश्वास कायम रह सके। इसके अलावा उनका मानना है कि माता-पिता को अपने बच्चे को पूरी आजादी देनी चाहिए। लेकिन, उसे समय-समय पर अपने संस्कारों और जरूरतों के बारे में भी बताते रहना चाहिए।

करीना कपूर

करीना कपूर के बच्चे उनसे भी ज्यादा पॉपुलर है। करीना अपने बच्चों के लिए हमेशा समय निकाल कर रखती हैं। करीना अपने बेटों की परवरिश एक आम इंसान की तरह ही करना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने दूसरे बच्चे को कई समय तक सोशल मीडिया के सामने आने नहीं दिया था और ना ही उसका नाम बताया था। करीना का मानना है कि अगर बच्चों को जरूरत से ज्यादा अटेंशन मिलने लगे तो उनका स्वभाव बदल जाता है और वह बिल्कुल ऐसा नहीं चाहती हैं।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन सुपर कूल मॉम हैं। लेकिन, पहले वह एक स्ट्रिक्ट मदर थी। एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया था कि, “मैं शुरुआत में अपनी बेटियों के लिए बहुत कड़क स्वभाव की थी। लेकिन, मैंने अपना पूरा स्वभाव बदल लिया है। मुझे ऐसा लगा कि अगर मैंने अपना यही रवैया रखा तो शायद मेरी बेटियां भविष्य में मुझे कोई भी बात बताने से कतराने लगेंगी।”