जुड़वाँ बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं ये 10 सेलिब्रिटीज
हम आपको वैसे सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपने पेरेंटिंग से सबको सीख दे रहे हैं कि जुड़वाँ बच्चों को पालना कितना आसान होता है।
Celebrity Twins Parents: फैन्स को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी होती है। फिर चाहे वो उनके अफेयर, डेटिंग और शादी की खबरें हों या फिर उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई न्यूज़ हो, फैन्स हर खबर पर नजर रखते हैं। आज हम आपको वैसे सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपने पेरेंटिंग से सबको सीख दे रहे हैं कि जुड़वाँ बच्चों को पालना कितना आसान होता है।
प्रीति जिंटा

वैसे तो प्रीति जिंटा काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। प्रीति केवल आईपीएल के समय नजर आती हैं, लेकिन बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री और उनके पति जीन गुडइनफ दोनों मिलकर काफी अच्छे तरीके से जुड़वाँ बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं। प्रीति जिंटा साल 2021 में सरोगेसी के माध्यम से जुड़वाँ बच्चों की माँ बनी हैं।
करण जौहर

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अपने जुड़वाँ बच्चे यश और रूही की सिंगल पेरेंटिंग कर रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर करण अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। साल 2017 में करण ने पिता बनने की खबर से सबको चौंका दिया था। आपको बता दें कि करण जौहर सरोगेसी के जरिए पिता बने थे।
संजय दत्त
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त साल 2008 में मान्यता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और दो साल बाद साल 2010 में दोनों जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बने। संजय दत्त हमेशा अपने बेटे शाहरान और बेटी इकरा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं।
फराह खान
बॉलीवुड की जानीमानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ट्रिपलेट यानी तीन बच्चों की मां हैं। फराह खान ने साल 2004 में अपनी ही फिल्म ‘मैं हूं न’ के एडिटर शीरीष कुंदर से शादी की थी और ये दोनों मिलकर अपने तीनों बच्चों की बेहतरीन तरीके से पेरेंटिंग कर रहे हैं।
सनी लियोनी

सनी लियोनी के 3 बच्चे हैं। सनी ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम उन्होंने निशा रखा है। इसके बाद सनी साल 2018 में सरोगेसी के द्वारा दो जुड़वाँ बेटों की माँ बनी हैं। सनी ने इनका नाम ऐशर और नोआ रखा है।
नयनतारा-विग्नेश

साउथ की सुपर हिट जोड़ी नयनतारा और विग्नेश सेरोगेसी के द्वारा जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। अपनी शादी के 4 महीने बाद ही नयनतारा और विग्नेश ने 26 सितंबर 2022 को ट्विंस बेबी होने की जानकारी दी।
सेलिना जेटली

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना और उनके पति पीटर हाग जुड़वाँ बेटों विंस्टन और विराज के माता-पिता हैं। इन बच्चों का जन्म मार्च 2012 में हुआ था। फिर से 2017 में, वे जुड़वाँ बेटों के माता-पिता बनें, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण एक बच्चों को खो दिया।
हितेन तेजवानी
लोकप्रिय टीवी एक्टर हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान के भी जुड़वाँ बच्चे हैं, जिनका नाम नेवान (बेटा) और कात्या (बेटी) है। इन बच्चों का जन्म साल 2009 में हुआ है। गौरी और हितेन अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हुए अपने बच्चों की बेहद अच्छी पेरेंटिंग कर रहे हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा
अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के तीन बच्चे हैं, जिनमें उनके दो जुड़वाँ बेटे लव और कुश हैं। इसके अलावा उनकी छोटी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जो पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधी हैं।
रुबीना दिलेक-अभिनव शुक्ला

साल 2023 में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला ने दो प्यारी जुड़वाँ बेटियों का स्वागत किया है। अभिनव और रुबीना हमेशा अपनी बेटियों से जुड़ें पेरेंटिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं।
