Celebrity Twins Parents
Celebrity parents who have twins

जुड़वाँ बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं ये 10 सेलिब्रिटीज

हम आपको वैसे सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपने पेरेंटिंग से सबको सीख दे रहे हैं कि जुड़वाँ बच्चों को पालना कितना आसान होता है।

Celebrity Twins Parents: फैन्स को अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी होती है। फिर चाहे वो उनके अफेयर, डेटिंग और शादी की खबरें हों या फिर उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कोई न्यूज़ हो, फैन्स हर खबर पर नजर रखते हैं। आज हम आपको वैसे सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं जो जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स हैं और अपने पेरेंटिंग से सबको सीख दे रहे हैं कि जुड़वाँ बच्चों को पालना कितना आसान होता है।

Preity Zinta

वैसे तो प्रीति जिंटा काफी लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हैं। प्रीति केवल आईपीएल के समय नजर आती हैं, लेकिन बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री और उनके पति जीन गुडइनफ दोनों मिलकर काफी अच्छे तरीके से जुड़वाँ बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं। प्रीति जिंटा साल 2021 में सरोगेसी के माध्यम से जुड़वाँ बच्चों की माँ बनी हैं।

Karan Johar

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अपने जुड़वाँ बच्चे यश और रूही की सिंगल पेरेंटिंग कर रहे हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर करण अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। साल 2017 में करण ने पिता बनने की खबर से सबको चौंका दिया था। आपको बता दें कि करण जौहर सरोगेसी के जरिए पिता बने थे।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त साल 2008 में मान्यता के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और दो साल बाद साल 2010 में दोनों जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बने। संजय दत्त हमेशा अपने बेटे शाहरान और बेटी इकरा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं।

बॉलीवुड की जानीमानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ट्रिपलेट यानी तीन बच्चों की मां हैं। फराह खान ने साल 2004 में अपनी ही फिल्म ‘मैं हूं न’ के एडिटर शीरीष कुंदर से शादी की थी और ये दोनों मिलकर अपने तीनों बच्चों की बेहतरीन तरीके से पेरेंटिंग कर रहे हैं।

Sunny Leone

सनी लियोनी के 3 बच्चे हैं। सनी ने साल 2017 में महाराष्ट्र के लातूर से एक बेटी को गोद लिया है, जिसका नाम उन्होंने निशा रखा है। इसके बाद सनी साल 2018 में सरोगेसी के द्वारा दो जुड़वाँ बेटों की माँ बनी हैं। सनी ने इनका नाम ऐशर और नोआ रखा है।

Nayantara-Vignesh

साउथ की सुपर हिट जोड़ी नयनतारा और विग्नेश सेरोगेसी के द्वारा जुड़वाँ बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। अपनी शादी के 4 महीने बाद ही नयनतारा और विग्नेश ने 26 सितंबर 2022 को ट्विंस बेबी होने की जानकारी दी।

Celina Jaitley

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना और उनके पति पीटर हाग जुड़वाँ बेटों विंस्टन और विराज के माता-पिता हैं। इन बच्चों का जन्म मार्च 2012 में हुआ था। फिर से 2017 में, वे जुड़वाँ बेटों के माता-पिता बनें, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण एक बच्चों को खो दिया।

लोकप्रिय टीवी एक्टर हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान के भी जुड़वाँ बच्चे हैं, जिनका नाम नेवान (बेटा) और कात्या (बेटी) है। इन बच्चों का जन्म साल 2009 में हुआ है। गौरी और हितेन अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखते हुए अपने बच्चों की बेहद अच्छी पेरेंटिंग कर रहे हैं।

अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के तीन बच्चे हैं, जिनमें उनके दो जुड़वाँ बेटे लव और कुश हैं। इसके अलावा उनकी छोटी बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी हैं, जो पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधी हैं।

Rubina Dilaik-Abhinav Shukla

साल 2023 में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलेक और अभिनव शुक्ला ने दो प्यारी जुड़वाँ बेटियों का स्वागत किया है। अभिनव और रुबीना हमेशा अपनी बेटियों से जुड़ें पेरेंटिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...