जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं टीवी और बॉलीवुड के ये स्टार कपल्स,संजय से शत्रुघ्न तक है शामिल: Bollywood Twins Parents
Bollywood Twins Parents

Bollywood Twins Parents: बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री कैसे कई कलाकार हैं जो अपने प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। वैसे भी दर्शकों को जितनी उत्सुकता अपने चेहरे सितारों के आने वाले प्रोजेक्ट्स की होती है उतनी ही बेताबी से वह उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी जान लेना चाहते हैं। सिंगल सितारों के अलावा बॉलीवुड और टेलीविजन दोनों ही जगह पर ऐसे सितारे भी हैं जो कपल के रूप में फेमस हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो ट्विंस बच्चों के माता-पिता हैं।

Also read : एक्टिंग के साथ कुकिंग में भी मास्टर हैं बॉलीवुड के ये सितारे,हर कोई है इनकी डिशेज का दीवाना: Celebs Love Cooking

रूबीना अभिनव

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। बिग बॉस सीजन 14 में आने के बाद इन दोनों को खास पहचान हासिल हुई है। यह कपल इस समय अपने जीवन में नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहा है। दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने यह बताया है कि वह एक नहीं बल्कि दो बच्चों की मां बनने वाली हैं क्योंकि उन्हें ट्विंस होने वाले हैं।

संजय और मान्यता

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी ट्विंस बच्चों के माता-पिता हैं। 21 अक्टूबर साल 2010 में इन्होंने शहरान और इकरा का अपने जीवन में स्वागत किया था।

सेलिना जेटली और पीटर

इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने यूके बेस्ड बिजनेसमैन पीटर के साथ शादी की है। 23 जुलाई 2011 को यह कपल शादी के बंधन में बंधा था और 24 मार्च 2012 को इन्होंने अपने घर में दो नन्हे बेटों का स्वागत किया था। इन्होंने अपने बच्चों के नाम विंस्टन और विराज रखे हैं।

शत्रुघ्न और पूनम

Bollywood Twins Parents
Bollywood Twins Parents-Satrughan and Poonam

इंडस्ट्री के हिट मैन शत्रुघ्न सिन्हा उनकी पत्नी पूनम भी जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं। इनके लाभ और कुछ दो बेटे हैं। साल 2010 में लव ने अपना इंडस्ट्री डेब्यू भी किया है। हालांकि, वह फिलहाल ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं।

करणवीर और टीजे सिद्धू

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी भी जुड़वा बच्चों के माता-पिता है। 19 अक्टूबर 2016 को वैंकूवर में इस कपल ने अपनी दो बेटियों का स्वागत किया था।

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह

एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्ट्रेस कश्मीरा दो बच्चों के माता-पिता है। इनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड के साथ शुरू हुई थी और यह हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। इनके दो प्यारे बेटे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...