एक साइन से आलिया भट्ट कमाएंगी 350 करोड़, करने जा रही हैं ये 'बिग डील': Ed-a-Mamma News
Ed-a-Mamma News

Ed-a-Mamma News: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही खूबसूरत लुक्स के कारण इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हैं। वहीं अब बिजनेस के मामले में भी आलिया काफी आगे निकल गई हैं। आलिया जल्द ही अपने चिल्ड्रेन वियर ब्रांड एड-अ-मम्मा को लेकर बड़ी डील करने जा रही हैं। इस एक ही डील से आलिया कुछ ही मिनटों में करोड़ों की कमाई कर लेंगी। इतना ही नहीं वह संभवतया इतनी बड़ी डील करने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन जाएंगी। आलिया यह डील देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्रीज रिलायंस के साथ करने जा रही हैं।  

इतने करोड़ की हो रही डील 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्षीय आलिया की यह बिग डील रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के साथ होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार रिलायंस ग्रुप आलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-मम्मा’ को खरीद सकता है। यह डील करीब 300 से 350 करोड़ रुपए में होने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह डील लगभग अंतिम चरण में है। आपको बता दें कि इस क्लोदिंग ब्रांड का स्वामित्व इटरनलिया क्रिएटिव एंड मर्चेंडाइजिंग के पास है। आलिया इस कंपनी की डायरेक्टर हैं। आलिया ने एड-ए-मम्मा ब्रांड की शुरुआत साल 2020 में की थी। यह ब्रांड किफायती दरों पर स्टाइलिश किड्स वियर बनाता है। साल 2022 में ब्रांड का विस्तार करते हुए आलिया ने इसमें मैटरनिटी वियर को भी जोड़ा, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 

4 से 12 साल के बच्चों पर फोकस 

एड-अ-मम्मा का फोकस 4 से 12 साल के बच्चों के डिजाइनर और कंफर्ट कपड़े उपलब्ध करवाने पर है। आलिया का यह ब्रांड बड़े स्टोर्स के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध है। कपड़ों की अच्छी क्वालिटी के कारण यह काफी अच्छा बिजनेस भी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह डील आने वाले सात से दस दिन में फाइनल हो सकती है। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि रिलायंस ब्रांड्स अपने किड्स वियर सेक्शन को और बढ़ाना चाहता है और इसी कड़ी में इसका विस्तार किया जा रहा है।   

आने वाले हैं आलिया के कई प्रोजेक्ट्स 

बिजनेस के अलावा अगर आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स जल्द ही सामने आने वाले हैं। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने वाली है। दोनों ही एक्टर्स ​इन दिनों इस फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। खास बात यह है कि बेटी राहा के जन्म के बाद यह आलिया की पहली फिल्म होगी। ऐसे में दर्शक अपनी इस फेवरेट एक्ट्रेस की वापसी को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ ही आलिया के पास दो बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही जेमी डोर्नन के साथ हार्ट ऑफ स्टोन और गैल गैडोट फिल्मों से हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में आलिया ने मेट गाला डेब्यू भी किया था। जिसमें अपने शानदार लुक्स से वह दुनियाभर के मीडिया में छा गई थीं। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...