Buffalo on house roof video
Buffalo on house roof video

ये भैंस है बहुत निडर, चढ़ा ऐसे घर पर की मिनटों में गिरकर आ जाएगा नीचे

Buffalo on house roof viral video : घर की छत पर बिना सीढ़ी के क्या आपने किसी भैंस को चढ़ते देखा है? अगर नहीं, तो जरूर देंखे ये वीडियो-

Viral Buffalo News: भैंस को पानी में जाते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी भैंस को छत पर जाते देखा है? अगर आप सोच रहे होंगे कि हम आपको कैसा फिजूल सवाल कर रहे हैं? लेकिन सच में एक ऐसी घटना हुई है, जिसका दृश्य असंभव लगेगा। क्योंकि जब भैंस किसी घर की छत पर चढ़ जाए, तो हर किसी के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस खपरैल की छत पर चढ़ गई है। इसके बाद मकान में रहने वाली महिला काफी ज्यादा घबराकर घर से बाहर आई, तो छत पर देखा भैंस खड़ी है। छत पर चढ़े भैंस को देखकर, वहां के हर किसी के लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर भैंस ऊपर कैसे पहुंची?

Buffalo On Roof
Buffalo On Roof

@soljardhurv नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें यह पूरी घटना दिखाई गई है। बता दें कि यह घर कच्चा है, जिसके ऊपर खपरैल बिछा है। वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि घर के छत पर जाने के लिए किसी भी तरह की कोई सीढ़ियां नहीं बै। ऐसे में सब कोई हैरान है कि आखिर यह भैंस छत के ऊपर कैसे चढ़ गई। इतना ही नहीं, छत पर चढ़कर बहुत ही मजे से खड़ी है और कोई हरकत नहीं कर रही है, बस छत के चारों ओर देख रही है।

भैंस के छत पर चढ़ने के बाद जब घर की महिला को आवाज आई, तो वह डर के मारे बाहर हुई। जब देखा कि छत पर भैंस खड़ी है, तो महिला कुछ बड़ाबड़ाने लगी। वीडियो में उसकी बातें समझ नहीं आ रही हैं। इसके बाद वीडियो कुछ ही देर में खत्म हो जाता है। लेकिन बता दें कि अब यह किसी को पता नहीं है कि आखिर भैंस छत से किस तरह से नीचे ऊतरी?

Buffalo on house roof video
Buffalo on house roof video

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसे लोग खूब ज्यादा देखना पसंद करते हैं और शेयर भी करते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...