आमतौर पर हम सभी ने अब तक शेर के आगे भैंस को बेबस नजर आते ही देखा है। लेकिन हालही में गुजरात के गिर के जंगलों में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसमे पासा पलटा नजर आया। यहां भैंस के गुस्से के आगे शेरनी की एक भी न चली। भैंस ने शेरनी को ऐसा खदेड़ा कि वहां पर मौजूद पर्यटकों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ कि शेरनी कैसे डर कर भाग गई?
दरअसल हुआ कुछ यूं कि गुजरात के गिर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पर्यटक जब जीप से जंगलों की सैर कर रहे। उसी दौरान वहां कुछ भैंसो का झुंड सड़क से गुजर रहा था। वहीं, अचानक एक शेरनी ने उस झुंड पर हमला कर दिया। फिर क्या था भैंसो ने भी अपने बचाव में शेरनी पर हमला बोल दिया। झुंड में से एक भैंसे ने तो शेरनी को दूर तक दौड़ा लिया। इससे शेरनी सहम गई और एक बिल्ली की तरह दुम दबाकर उस जगह से भाग गई।
पर्यटकों ने घटना को किया कैमरे में कैद
जंगल की सैर पर आए पर्यटकों ने जब यह अनोखा नजारा देखा तो उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। उनका कहना था कि पहली बार उन्होंने एक भैंसे को शेरनी पर हावी होते हुए देखा है।
इस वीडियो में देखिए भैंसे और शेरनी की भिड़ंत –
ये भी पढ़ें –
दुनिया के सामने आई ‘टाइगर टेंपल’ की दर्दनाक हकीकत
गोरिल्ला के बाड़े में गिरा जब चार साल का मासूम, देखिए वीडियो
एक साल के बच्चे को होती है सेक्स करने की इच्छा, जानिए क्यूं ?
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।