‘सेक्‍टर 36’ में रूह कंपाने वाली घटना का अंजाम देते नजर आएंगे विक्रांत: Vikrant Massey Sector 36
Vikrant Massey Sector 36

Vikrant Massey Sector 36: ‘12वीं फेल’ की जबरदस्‍त सफलता के बाद विक्रांत मैसी ने दर्शकों की उम्‍मीदों को बढ़ा दिया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई ‘फिर लौट आई हसीना’ ने भी दर्शकों पर अपना जादू चलाया। अब एक बार फिर विक्रांत मैसी जबरदस्‍त किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्‍म ‘सेक्‍टर 36’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्‍म में एक ऐसी घटना को दर्शाया जाएगा जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। फिल्‍म में विक्रांत मैसी के साथ दीपक डोबरियाल भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में इन दोनों की एक्टिंग की झलक देखने को मिल रही है। विक्रांत मैसी को इसके पहले शायद पहले कभी भी ऐसे अवतार में नहीं देखा गया होगा। इन दोनों कलाकारों की फिल्‍म में भूमिका और इसकी कहानी के बारे में आपको ट्रेलर की झलक के साथ बताते हैं।

Also read: हो जाइए तैयार, इस दिन फिर लौट कर आ रही है हसीन दिलरूबा: Phir Aayi Hasseen Dillruba Releasing Date

विक्रांत मैसी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। लेकिन हो सकता है इस बार उनकी अदाकारी की तो तारीफ हो लेकिन उनके किरदार से लोग नफरत करते नजर आएं। इसकी वजह है ‘सेक्‍टर 36’ में उनका सीरियल किलर का रोल। सेक्‍टर 36 सच्‍ची घटना पर आधारित है। इस फिल्‍म में 2006 में नोएडा में हुई ऐसी घटना को दिखाया जाएगा जिसने उस समय लोगों के दिलों में दहशत भर दी थी। उस समय बच्‍चों के गायब होने की घटना के साथ उनकी बेरहमी से हत्‍या ने सबको चौंकाया। उसी घटना पर बनी ‘सेक्‍टर 36’ में विक्रांत सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत में विक्रांत एक बच्‍चे को चॉकलेट के बहाने बुलाते हैं और फिर उसकी हत्‍या कर देते हैं। फिल्‍म में दीपक डोबरियाल पोलिस इंस्‍पेक्‍टर की भूमिका निभा रहे हैं। विक्रांत को दीपक पकड़ते हैं और पोलिस स्‍टेशन में पूछताछ के लिए ले जाते हैं। वहां सीरियल किलर के चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं दिखती। यहां तक कि वो पोलिस वाले को उसकी बच्‍ची के बारे में पूछकर डराने की भी कोशिश करता है। उसके बाद ट्रेलर में दिखाया जाता है कि दशहरे के मेले से दीपक की बच्‍ची को विक्रांत किडनैप कर लेते हैं। दीपक की पत्‍नी उनसे बच्‍ची को किसी भी कीमत पर लाने की बात करती हैं। एक पोलिस ऑफिसर जो दूसरे बच्‍चों के लिए लड़ रहा था अब वो अपनी बच्‍ची को क्‍या सीरियल किलर के जाल से बचा पाएगा। उस सीरियल किलर ने कितने बच्‍चों को और क्‍यो मारा इसकी सच्‍चाई को जानने के लिए ‘सेक्‍टर 36’ के स्‍ट्रीम होने तक इंतजार करना होगा।

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल की इस चोर पोलिस की आंख मिचौली वाली फिल्‍म के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्‍यान खींचा है। जो लोग उस घटना के बारे में जानते हैं वे जरूर इससे जुड़ी बातों को जानने के लिए उत्‍सुक होंगे और जो नहीं जानते वे जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ था जो कि इंसान हैवान बन बच्‍चों को मारने लगा। इस फिल्‍म का निर्देशन आदित्‍य निम्‍बालकर ने किया है। फिल्‍म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल के साथ आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, इप्शिता चक्रवर्ती और बहारूल इस्‍लाम मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्‍म 13 सितम्‍बर को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...