Summery- छाया माधुरी का खतरनाक नया अवतार
माधुरी दीक्षित अपनी नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में साइको किलर की भूमिका में नज़र आएंगी। टीजर में उनका ड्यूल पर्सनालिटी लुक फैंस को हैरान कर रहा है।
Mrs Deshpande Teaser Out: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित इस बार किसी रोमांटिक या हल्की-फुल्की कहानी में नहीं, बल्कि एक ऐसी काली दुनिया में उतर रही हैं, जहां उनके चेहरे पर मासूमियत कम और दिल दहला देने वाली खामोशी ज्यादा दिखाई देती है। उनकी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का पहला टीजर रिलीज हो चुका है, और महज 20 सेकेंड का यह वीडियो दर्शकों को उस दुनिया की झलक दिखा गया, जहां सच और भ्रम की लकीरें धुंधली होती नजर आती हैं।
टीजर में माधुरी शीशे के सामने बैठकर खुद को संवारती हुई दिखती हैं, पर अगले ही पल उनके चेहरे पर उभरते भाव मुस्कान को ठंडे सन्नाटे में बदल देते हैं। अचानक कैमरा कट होता है और स्क्रीन पर वही चेहरा कैदी की तरह दिखाई देता है, एक जेल सूट में, एकदम निडर, शांत और डर पैदा करने वाले अंदाज़ में।
डबल पर्सनालिटी का खेल
टीजर में दो माधुरियां दिखाई देती हैं, जिसमें एक सजी-धजी, संभली हुई, और दूसरी बेरहम, कैद में जकड़ी हुई। यह कॉन्ट्रास्ट ही दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ा रहा है कि आखिर मिसेज देशपांडे कौन हैं? क्या वे वही हैं जो दिखती हैं? या फिर उनके भीतर छिपा कोई और चेहरा दुनिया से बदला लेने के लिए तैयार बैठा है? सस्पेंस म्यूज़िक टीजर को और भी गहरा बनाता है और साफ दिखाता है कि सीरीज का टोन हल्का नहीं, बल्कि बेहद इंटेंस होने वाला है।
साइको किलर बनकर स्क्रीन पर लौटेंगी माधुरी
अब तक माधुरी दीक्षित को हमने रोमांस, कॉमेडी और इमोशनल किरदारों में ज्यादा देखा है। 2022 में आई ओटीटी सीरीज ‘द फेम गेम’ में उनकी भूमिका थोड़ी निगेटिव ज़रूर थी, लेकिन ‘मिसेज देशपांडे’ उनका अब तक का सबसे जोखिम भरा और डार्क किरदार माना जा रहा है। इस बार वे एक ऐसी साइको किलर के रूप में दिखेंगी, जिसकी मानसिक दुनिया सामान्य लोगों से बिल्कुल अलग है।
क्या होगी सीरीज की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मिसेज देशपांडे’ की कहानी एक फ्रांसीसी सीरीज से प्रेरित है। उस कहानी में पुलिस खतरनाक साइको किलर्स को पकड़ने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की मदद लेती है, जो खुद भी साइको किलर की मानसिकता रखता हो यानी अपराधी को अपराधी की नज़र से देखने वाला एक्सपर्ट।
माधुरी का डरावना पोस्ट
टीजर की रिलीज से कुछ घंटे पहले ही माधुरी ने सोशल मीडिया पर एक खतरनाक अंदाज़ वाली पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था “अरे रे रे ये क्या हो गया, कोई बच गया, मार डाला, मार डाला और मार डाला।” इसके साथ उन्होंने एक खून से सना खंजर भी पोस्ट किया था। यह पोस्ट इतनी रहस्यमयी थी कि फैंस को तभी अंदाजा हो गया था कि कोई बड़ा ऐलान आने वाला है।
जियो प्लस हॉटस्टार का ओरिजिनल प्रोजेक्ट
सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं नागेश कुकुनूर, जो अपनी अनोखी कथानक शैली और गहरे किरदारों को पेश करने के लिए जाने जाते हैं। उनका काम हमेशा यथार्थ और भावनाओं के बीच की महीन रेखा को छूता है। ‘मिसेज देशपांडे’ जियो प्लस हॉटस्टार की ओरिजिनल सीरीज है और टीजर वहीं जारी किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह प्रोजेक्ट ओटीटी पर थ्रिलर दुनिया में बड़ा धमाका कर सकता है।
