Ameesha Glamorous Look: बॉलीवुड स्टार सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का टीजर लॉन्च हो चुका है। इस दमदार टीजर में सनी का शानदार अभिनय नजर आ रहा है, हालांकि इसमें एक्ट्रेस अमीषा पटेल नहीं दिख रही हैं। लेकिन लोगों को पूरी उम्मीद है कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर : एक प्रेम कथा’ की तरह इस फिल्म में भी सनी अमीषा की जोड़ी धमाल करेगी। इस फिल्म में अमीषा ने सकीना का रोल निभाया था। सकीना की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि इस फिल्म से अलग असल जिंदगी में अमीषा बहुत ही स्टाइलिश और ग्लैमरस है।
अमीषा का ग्लैमरस लुक
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली अमीषा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। इन फोटोज में अमीषा का हॉट अंदाज देखकर आप हैरान रह जाएंगे। 47 साल की उम्र में भी अमीषा बहुत ही फिट हैं। फिल्मफेयर अवार्ड नाइट के दौरान अमीषा ऑल ब्लैक लुक में पहुंचीं। अमीषा ने स्पलैश क्लासिक सिल्हूट गाउन वियर किया। रॉकी स्टार के ब्रांड से लिए गए इस गाउन पर बहुत ही खूबसूरत सीक्वेंस एंब्रॉयडरी वर्क किया गया था। गाउन की प्लंजिंग डीप नेकलाइन इसे हॉट लुक दे रही थी। वहीं फुल स्लीव्स में लगे फैदर इस सिल्हूट गाउन को ग्लैमर दे रही थी। अमीषा ने न्यूड मेकअप लुक चुना, बाल स्ट्रेट रखे। एक्सेसरीज के तौर पर डायमंड स्टर्ड ईयररिंग पहने।
इनसे सीखें सफर करना
अपने लुक्स से सबको इंप्रेस कैसे करना है यह बात अमीषा पटेल बहुत ही अच्छे से जानती है। दुबई जाने के दौरान एक्ट्रेस ने बहुत ही गॉर्जियस एयरपोर्ट लुक अपनाया। अमीषा ने ब्लैक जॉगर्स के साथ ब्लैक कलर का ब्रालेट वियर किया। इसके साथ उन्होंने ब्लैक जैकेट पहनी। अपने लुक को शानदार बनाने के लिए उन्होंने बिग सिल्वर हूप्स वियर किए। साथ में लगाए सनग्लासेस। अमीषा का यह एयरपोर्ट लुक बहुत ही इंप्रेसिव है।
हॉट लुक में गदर गर्ल
अमीषा अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं उनके फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर जमकर प्यार लुटाते हैं। स्विमिंग पूल के किनारे अमीषा के ये पोज उनके फैंस को काफी पसंद आए। एक्ट्रेस ने नियॉन येलो कलर का वन शोल्डर ब्रालेट पहना। साथ ही पहनी मैचिंग कलर की बॉडीकॉन थाई हाई स्लिट स्कर्ट। अपने हॉट लुक को और भी ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने गले में पतली सी चेन और हाथों में ब्रेसलेट वियर किए। सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।
बीच लुक कर देगा हैरान
वेकेशन पर जाने की शौकीन अमीषा अपनी ट्रैवल डायरीज में हमेशा ही हॉट लुक अपनाती हैं। बीच हॉलिडे पर गई अमीषा ने पिंक कलर की ग्लैमरस बॉडीकॉन कटआउट ड्रेस वियर की। इस ऑफ शोल्डर ड्रेस का मिड कट और थाई हाई कट इसे बहुत ही हॉट लुक दे रहा है। गले में डायमंड नेकपीस और बड़े हूप ईयररिंग्स पहनकर अमीषा ने अपने लुक को कंप्लीट किया। ब्लैक सनग्लासेस ने एक्ट्रेस का लुक और गॉर्जियस बना दिया।
