Overview: कौन है 'हैप्पी पटेल' जिसने इंटरनेट हिला दिया
'हैप्पी पटेल' आमिर खान प्रोडक्शंस की नई फिल्म है, जिसका प्रमोशन सुनील ग्रोवर और आमिर खान के मजेदार वीडियो के कारण ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म के जरिए इमरान खान 11 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वीर दास के निर्देशन में बनी यह स्पाय-कॉमेडी 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
Who is ‘Happy Patel’ Who shook The Internet: हैप्पी पटेल’ दरअसल आमिर खान प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के मुख्य किरदार का नाम है। यह फिल्म और इसका नाम इन दिनों सोशल मीडिया और गूगल पर जबरदस्त चर्चा में है।
क्यों ट्रेंड कर रहा है ‘हैप्पी पटेल’
इस ट्रेंड की मुख्य वजह फिल्म का एक मजेदार प्रमोशनल वीडियो है, जो हाल ही में रिलीज हुआ है।वीडियो में मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, आमिर खान की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर आमिर बनकर उनके ही ऑफिस में बैठ जाते हैं और असली आमिर खान को सिक्योरिटी गार्ड्स से कहकर ऑफिस से बाहर निकलवा देते हैं। यह ‘कन्फ्यूजन और कॉमेडी’ वाला वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
क्या इमरान खान वापसी कर रहे हैं
जी हाँ, यह बिल्कुल सच है! इमरान खान ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ के जरिए बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं। 9 साल का इंतजार खत्म इमरान आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे। कैमियो या लीड रोल? रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान इस फिल्म में एक बहुत ही मजेदार और ‘पागलपन’ से भरे कैमियो (स्पेशल अपीयरेंस) में दिखेंगे। हालांकि, कुछ चर्चाएं यह भी हैं कि उनका रोल फिल्म में काफी अहम होने वाला है।
वीर दास का डायरेक्शन और ‘दिल्ली बेली’ वाली वाइब

इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि मशहूर कॉमेडियन वीर दास इस फिल्म से बतौर निर्देशक (Director) डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में वीर दास खुद लीड रोल में हैं। उनके साथ मोना सिंह, शारिब हाशमी, मिथिला पाल्कर और सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म ‘दिल्ली बेली’ की टीम (आमिर खान, इमरान खान और वीर दास) को सालों बाद एक साथ ला रही है, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं।
कैसे हुई इमरान की फिल्म में एंट्री
वीर दास ने हाल ही में खुलासा किया कि इमरान खान ने खुद उन्हें मैसेज करके फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी। इमरान ने मैसेज में लिखा था, “सुना है फिल्म अच्छी बन रही है, क्या मैं इसमें कुछ मजेदार कर सकता हूँ?” इसके बाद वीर दास ने उनके लिए खास तौर पर एक ‘क्रेजी’ किरदार तैयार किया।
फिल्म की रिलीज डेट
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ एक ‘स्पाय-कॉमेडी’ (Spy-Comedy) फिल्म है, जो 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है
