Shaheen Bhatt and Ishaan Mehra
Shaheen Bhatt and Ishaan Mehra Credit: Instagram

Who is Ishaan Mehra: आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर ही दिया है और इस शख्स का नाम ईशान मेहरा है, जो एक फिटनेस कोच हैं। सिर्फ शाहीन ही नहीं, इनसे पहले भी कई फिल्मी हस्तियों का दिल फिटनेस कोच पर आ चुका है। आइए जानते हैं कौन हैं ईशान मेहरा और किन फिल्मों हस्तियों का दिन इनसे पहले फिटनेस कोच पर आ चुका है। 

शाहीन भट्ट ने कल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उन्होंने ईशान मेहरा के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी हैं। पहली तस्वीर में शाहीन ने अपने सिर को ईशान के कंधे पर रखा हुआ है और वह सेल्फ़ी ले रहे हैं। अगली फोटो में ईशान घास पर लेटे हुए हैं। तेसरी और अंतिम फोटो में ईशान और शाहीन एक दूसरे के अगल बगल लेटे हुए हैं। यह फोटो इनके पैरों की है। शाहीन ने टॉप उर डेनिम पहना है। ईशान ने डार्क ब्लू स्वेटर और मैचिंग डेनिम पहना है। 

इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए शाहीन ने लिखा – हैप्पी बर्थडे सनशाइन। इन्होंने साथ में सूरज और लाल दिल वाली इमोजी भी ड्रॉप की। आलिया भट्ट ने शाहीन के इस पोस्ट को रीशेयर किया। उन्होंने साथ में लिखा – हैप्पी हैप्पी बर्थडे हमारे फेवरेट को। साथ में यलो हार्ट और सूरज वाली इमोजी भी थी। उन्होंने ईशान को टैग भी किया था। मम्मी सोनिया राज़दान ने भी इसी पोस्ट पर ईशान मेहरा को हैप्पी बर्थडे विश किया। पूजा भट्ट ने बड़ी बहन की तरह रेड हार्ट इमोजी कमेंट में डाला। अनन्या पांडे ने भी रेड हार्ट इमोजी कमेन्ट किया। नीतू कपूर ने लिखा, प्लीज मेरी तरफ से टाइट हग देते हुए विश करना।  

इससे पहले नए साल की ट्रिप की फ़ोटोज़ पोस्ट करते हुए भी शाहीन ने ईशान के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं लेकिन उनकी पहचान छिपा ली थी। नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कपूर और भट्ट फैमिली ने थाईलैंड ट्रिप ली थी। शाहीन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में ईशान भी थे। एक अन्य तस्वीर में दोनों की पीछे से फोटो है, जो एक क्रूज पर की है। 

इससे पहले शाहीन भट्ट कॉमेडियन रोहन जोशी के साथ रिलेशनशिप में थी। कुछ साल पहले ही दोनों के बीच ब्रेक अप हुआ था। शाहीन ने यह तो नहीं बताया है कि उनका और ईशान का रिश्ता कब से चल रहा है लेकिन यह जरूर है कि दोनों की रिलेशनशिप मजबूत लग रही है। 

शाहीन से पहले टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी शानवाज़ शेख से मोहब्बत की बल्कि दोनों तो अब पैरेंट्स भी बन चुके हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अंतिम समय तक शानवाज़ शेख को मीडिया से बचाकर रखा। आमिर खान की बेटी इरा ने जिम इन्स्ट्रक्टर नूपुर शिकारे से शादी की। इन दोनों की शादी मीडिया में चर्चा में रही क्योंकि दोनों ने दूल्हा दुल्हन से अलग किस्म के कपड़े पहनकर शादी की थी।  

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...