Star Kids
Star Kids Who Look Like Their Parents

Star Kids: जब भी किसी घर में बच्चा जन्म लेता है तो परिवार के सदस्यों सहित सभी रिश्तेदार बच्चे की शक्ल को माता-पिता या दादा-दादी से मैच करते हैं। हालांकि, कुछ बच्चों की शक्ल काफी अलग होती है तो कुछ बच्चे बिल्कुल अपने पैरेंट्स की कॉपी नजर आते हैं। हालांकि, इस मामले में बॉलीवुड स्टार किड्स भी अलग नहीं है। ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो हूबहू अपने माता या पिता की तरह नजर आते हैं।

स्टार किड्स की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग होती है। ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जो अभी तक फिल्मों में नजर ही नहीं आए, लेकिन फिर भी फैन्स उन्हें बेहद पसंद करते है। उनकी फैन फॉलोइंग की एक वजह शायद यह भी है कि वह बिल्कुल अपने पैरेंट्स की फोटोकॉपी के रूप में नजर आते हैं और इसलिए स्टार किड्स में फैन्स अपने फेवरिट स्टार के यंग लुक को देखते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बता रहे हैं, जो वास्तव में अपने पैरेंट्स की बिल्कुल जेरॉक्स फोटोकॉपी हैं-

शाहरूख खान की फोटोकॉपी हैं अबराम खान

शाहरूख खान तीन बच्चों के पिता है। सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान। शाहरूख अपने तीनों ही बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। सुहाना, आर्यन और अबराम तीनों के ही फेस फीचर्स काफी हद तक शाहरूख खान से मैच करते हैं। लेकिन आर्यन खान और अबराम खान को अगर शाहरूख की फोटोकॉपी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बता दें कि अबराम खान का जन्म साल 2013 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था।

सैफ अली खान की फोटोकॉपी हैं इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान ने अपने जीवन में दो शादियां की है। उनकी पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी और सैफ व अमृता के दो बच्चे हैं- इब्राहिम अली खान और सारा अली खान। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद सैफ और अमृता के रिश्ते में खटास पड़ गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं। हालांकि, अगर सैफ के बच्चों की बात की जाए तो इब्राहिम अली खान बिल्कुल अपने पापा सैफ अली खान की फोटोकॉपी नजर आते हैं। अगर उन्हें यंगर सैफ कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

अमृता सिंह की फोटोकॉपी हैं सारा अली खान

जहां इब्राहिम की शक्ल अपने पापा पर गई है, वहीं सारा काफी हद तक अपनी मम्मी अमृता सिंह की तरह नजर आती हैं। अगर अमृता सिंह के एक्टिंग करियर के दिनों की तस्वीर देखी जाए और सारा की फोटोज को देखें तो वह दोनों लगभग एकसमान ही नजर आती हैं। वैसे सारा अपनी मम्मी के साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं और अक्सर उनके साथ आउटिंग पर नजर आती हैं।   

करीना कपूर की फोटोकॉपी हैं तैमूर अली खान

सैफ अली खान की दूसरी बीवी करीना कपूर खान भी दो बच्चों की मां है। उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान की अभी से एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वह देखने में इतने क्यूट है कि पब्लिक में उनके नजर आते ही पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि करीना भी बचपन में देखने में इतनी ही क्यूट थी। अगर करीना कपूर के बचपन की और तैमूर की तस्वीर को एक साथ रखा जाए तो उसमें अंतर कर पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इस तरह यह कहा जा सकता है कि तैमूर अली खान अपनी मम्मी करीना कपूर की फोटोकॉपी हैं।

सोनी राजदान की फोटोकॉपी हैं आलिया भट्ट

एक बेहतरीन अदाकारा और निर्देशक के रूप में सफलता की उंचाईयों को छू चुकी सोनी राजदान ने महेश भट्ट से शादी की। सोनी राजदान की दो बेटियां है- आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट। आलिया भट्ट ने भी एक्टिंग को ही करियर के रूप में चुना और वह अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दोनों ही अपनी मां सोनी राजदान की तरह नजर आती हैं। आलिया के फेस फीचर्स को बिल्कुल सोनी राजदान की तरह हैं।

शर्मिला टैगोर की फोटोकॉपी हैं सोहा अली खान

Soha Ali Khan is a photocopy of Sharmila Tagore

शर्मिला अपने समय की एक लोकप्रिय बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उनके तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान। सोहा अली खान जो एक एक्ट्रेस भी हैं, ने अपना लुक अपनी मां से लिया है। उन दोनों की समानता वास्तव में अद्भुत है। दोनों के चेहरे की बनावट और खूबसूरत आंखें एक जैसी हैं।

राकेश रोशन की फोटोकॉपी हैं ऋतिक रोशन

निर्देशक  और अभिनेता राकेश रोशन की गिनती अपने समय के बेहद ही हैंडसम एक्टर्स में होती थी। हालांकि, उनके बेटे ऋतिक रोशन भी एक हैंडसम हंक है और काफी हद तक वह अपने पिता की तरह ही दिखते हैं। उन दोनों की आंखें लगभग एक जैसी ही हैं। दोनों का एक जैसा दिखने वाला चेहरा है और खुद को पेश करने का अनोखा तरीका भी एक जैसा ही है।

सनी देओल की फोटोकॉपी हैं करण देओल

जिस तरह आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी धर्मेंद्र ने अपने लुक्स को बेटे सनी देओल को दिया। ऐसा लगता है कि सनी ने अपने बेटे करण देओल को इसे देकर आगे बढ़ा दिया है। करण अब अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। करण काफी हद तक अपने पिता की तरह ही दिखते हैं। सनी की बेताब मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने के तीन दशक बाद करण भी अब अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment