इन स्‍टार्स किड्स का व्‍यवहार जीत लेता है लोगों का दिल: Star Kids Behavior
Star Kids Behavior

Star Kids Behavior: बॉलीवुड के स्‍टार्स के बच्‍चों को आए दिन नेपोटिज्‍म और उनके व्‍यवहार के चलते ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। कभी उनके हिंदी न बोलने तो कभी पार्टीज करने की खबरें चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि स्‍टार किड्स की सिर्फ कमियों की ही चर्चा होती है। कुछ स्‍टार किड ऐसे भी हैं जिनका व्‍यवहार लोगों का दिल जीत लेता है। उनके बात करने का तरीका हो या लोगों से मिलने का या फिर उनके संस्‍कारों की बात उन्‍हें दूसरे स्‍टार किड्स से अलग बनाती है। इन दिनों अराध्‍या बच्‍चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से वे चर्चा में हैं और सभी उनेक संस्‍कारों की तारीफ करते नहीं थक रहे। अराध्‍या की तरह कई स्‍टार किड हमेशा ही अपने संस्‍कारों और व्‍यवहार की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं। आइए आपको बताते हैं सबके चहेते इन स्‍टार किड के बारे में।

Also read: आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय ने मीडिया के पीछा करने पर किया रिएक्ट, यह है पूरी सच्चाई: Aishwarya and Aaradhya Airport News

आराध्‍या बच्‍चन उन स्‍टार्स किड्स में से हैं जो अपनी मां के साथ हमेशा नजर आती हैं। छोटी उम्र में भगवान की आरती और मंत्रों के उच्‍चारण का वीडियो हो या फिर हिंदी की कविता का पढ़ने का वीडियो, उनकी इन आदतों को फैंस हमेशा सराहते रहे हैं। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्‍शन के दौरान अराध्‍या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अराध्‍या साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सीनियर एक्‍टर को पहले हाथ जोड़कर प्रणाम करती हैं। फिर झट से वे उनके पैर छूती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अराध्‍या की तारीफ करते नहीं थक रहे। सभी उनके संस्‍कारों की तारीफें कर रहे हैं।

सारा अली खान ऐसी स्‍टार किड हैं जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा विनम्र माना जाता है। वे मीडिया के लोग हों या कोई बड़ा सभी से हाथ जोड़कर मिलती हैं। अपनी तुक बंदी से लोगों के साथ मस्‍ती करने वाली सारा अपने व्‍यवहार और रहन सहन की वजह से लोगों के दिलों में अलग जगह बना चुकी हैं। उनकी सादगी दूसरे स्‍टार किड्स से एकदम हटकर है। जहां स्‍टार्स महंगे आउटफिट्स और एसेसरीज के लिए मशहूर हैं वहीं सारा अपने सिंपल लुक्‍स और लो बजट शॉपिंग के लिए जानी जाती हैं। सारा ने अपने एक साक्षात्‍कार में कहा था कि ऐसा नहीं है कि मैं महंगे कपड़े और सामान नहीं खरीदती लेकिन मुझे ज्‍यादा फिजूल खर्ची पसंद नहीं है।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता की ही तरह सबसे खुले दिल से मिलते हैं। मीडिया हो या सेलिब्रिटीज बाबिल सभी से सम्‍मानपूर्वक व्‍यवहार करते हैं। उन्‍हें कई इवेंट्स के दौरान लोगों से गर्मजोशाी से मिलते देखा गया है। बाबिल का व्‍यवहार और उनकी सादगी लोगों को इरफान खान की याद दिला देती है।

जिस तरह रितेश देशमुख और जेनिलिया देशमुख बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के बीच पावर कपल और सुलझे हुए इंसान के रूप में जाने जाते हैं। उसी तरह उनके बच्‍चे भी अभी से ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। रियान और राहिल जब भी पब्लिक प्‍लेस पर नजर आते हैं और मीडिया के लोग उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं। तो दोनों ही हाथ जोड़कर प्रणाम करते हैं। यही नहीं कई बार फोटोजर्नलिस्‍ट को काका कहकर बुलाते हुए देखा गया है।

तो ये कुछ स्‍टार किड्स हमेशा ही अपने व्‍यवहार से बॉलीवुड की चमक धमक वाली इमेज से अलग अपनी छवि दुनिया के सामने पेश करते हैं।  

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...