माता-पिता की तरह जगह नहीं बना पाएं ये स्टार किड्स
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताएंगे जो इंडस्ट्री में ज्यादा दिन टिक नहीं पाए।
Flop Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स अक्सर लाइमलाइट में नजर आते रहते हैं। चाहे वो सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान हो, अजय देवगन की बेटी न्यासा हो या बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर। हालांकि बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ऐसे हैं जो अपने माता-पिता की तरह इंडस्ट्री में नाम कमाने में सफल नहीं रहे है। अपने माता-पिता से कही ज्यादा बढ़कर पॉपुलैरिटी और सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बताएंगे जो इंडस्ट्री में ज्यादा दिन टिक नहीं पाए।
कुणाल गोस्वामी

देशभक्ति की अलख जगाने वाले मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों से खूब नाम कमाया है। हालांकि उनके बेटे कुणाल गोस्वामी अपनी पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए। उन्होंने घुंघरू, कलाकार और पाप की कमी जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया। साल 1981 में आई फिल्म ‘क्रांति’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले कुणाल गोस्वामी साल 2009 में आई फिल्म ‘कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन’ में काम किया था।
आर्य बब्बर
अपने समय के मशहूर एक्टर राज बब्बर तो सभी को याद ही होंगे उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान तमाम हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनके बेटे आर्य बब्बर सफल एक्टर बनने में कामयाब नहीं हो पाए। आर्य ने ‘तीस मार खां’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के अलावा ‘गुरु’ और ‘रेडी’ जैसी कुछ हिट फिल्मों में काम किया है। आर्या अपने पिता की तरह नाम कमाने में नाकामयाब रहे हैं।
ईशा देओल
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘ड्रीमगर्ल’ यानि हेमा मालिनी और ‘जाट यमला पगला दीवाना’ एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी शानदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है। हालांकि दोनों की बेटी ईशा देओल फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। अपने फिल्मी करियर में कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद ईशा ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का फैसला किया और आज वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। फिलहाल एक्ट्रेस खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं।
सुनील आनंद

एक्टर सुनील आनंद को उनके पिता महान देव आनंद ने साल 1984 में लॉन्च किया था। लेकिन एक्टर सुनील आनंद बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का कमाल नहीं दिखा पाए। सुनील आनंद के पिता महान देव लाखों लोगों के दिल की धड़कन थे, हालांकि उनके बेटा का जादू दर्शकों के बीच नहीं चल पाया।
राजीव कपूर

एक्टर राजीव कपूर का नाम शायद ही अपने सूना होगा। राजीव कपूर अपने समय के सुपरस्टार राज कपूर के बेटे हैं। लेकिन राजीव अपने पिता की तरह फिल्मों से शोहरत नहीं कमा पाए। राजीव की एकमात्र फिल्म साल 1985 में ‘राम तेरी गंगा मैली’ थी। राजीव कपूर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 13 फिल्मों में काम किया।
शादाब खान

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर शादाब खान ने अपने करियर में कुछ खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए। शादाब खान मशहूर एक्टर अमजद खान का बेटे हैं। शादाब खान अपने पिता अमजद खान की तरह बुलंदियां नहीं छू सके।
करण कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शशि कपूर के बेटे करण कपूर भी अपना पैर बॉलीवुड इंडस्ट्री में जमाने का प्रयास किया था। हालांकि साल 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण कपूर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कुछ फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद एक्टर करण कपूर बड़े पर्दे से गायब हो गए।