Clothing for Skinny Girl: दुबली-पतली लड़कियों को हमेशा अपने आउटफिट्स का चुनाव बहुत सोच समझकर करना पड़ता है। स्लिम बॉडी होने के चलते कई बार कुछ आउटफिट्स लुक को बिगाड़ देते हैं। अगर आपका लुक अच्छा नहीं होगा तो जाहिर है कॉन्फिडेंस में भी कमी आएगी। स्लिम लड़कियों की इस समस्या का समाधान करते हुए आज हम लेकर आए हैं ऐसे सूट जिसमें आप अपने दुबलेपन को छुपाते हुए कर्वी फिगर पा सकती हैं। तो चलिए जानते…
अनारकली

अनारकली सूट एक ऐसा डिजाइन है, जिसे पतली लड़कियां कभी भी, कहीं भी आराम से पहन सकती है। इसका स्टाइल आपको ब्यूटीफुल लुक के साथ-साथ आपकी बॉडी को परफेक्ट कर्वी शेप भी देगा। अगर कोई पतली लड़की अनारकली सूट के साथ खुले बाल और लाइट मेकअप करे तो उसके लुक को चार चांद लग जाएंगे।
पैंट सूट

लड़कियों के बीच पेंट के साथ लॉन्ग सूट का काफी ट्रैंड है। इस तरह के सूट के साथ आपका लुक काफी अच्छा लगता है। किसी भी वेडिंग फंक्शन में इस तरह के सूट से परफेक्ट लुक पाया जा सकता हैं। इसके साथ ही इसको पहनकर आपका फिगर भी सही नजर आएगा।
पार्टी वियर

इस तरह का सूट पार्टी में आपके लुक को काफी अच्छा दिखाएगा। इसको ऊपर की डिजाइन कुछ इस तरह से बनी हुई है कि इसे बिना दुपट्टे के भी पहना जा सकता है। इस तरह के हैवी सूट में आपका पतलापन काफी हद तक छुप जाता है। इस तरह के आउटफिट के साथ बन और लॉन्ग इयररिंग खूब फबते हैं।
ऑफ व्हाइट अनारकली

वेडिंग लुक को परफेक्ट बनाने के लिए ये ऑफ व्हाइट अनारकली बिलकुल परफेक्ट है। इससे लुक तो शानदार लगेगा की साथ ही बॉडी भी कर्वी शेप में नजर आएगी। इस सूट की नेक डिजाइन को देखें तो इसे बिना दुपट्टे के भी पहना जा सकता है। लॉन्ग और हैवी होने के चलते पतली लड़कियां इसमें काफी लम्बी नजर आती हैं।
एंब्रॉयडरी सूट

खूबसूरत एंब्रॉयडरी किया हुआ फ्लोर लेंथ सूट परफेक्ट लुक के लिए बहुत ही शानदार है। फुल स्लीव्स पर की गई कलाकारी इसे और भी खूबसूरत बना रही है। इस तरह का सूट किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है। अगर आप भी किसी फंक्शन में खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के सूट्स कैरी कर सकती हैं। इसमें आपकी दुबली बॉडी कर्वी शेप में बहुत ही खूबसूरत नजर आएगी और आप बहुत अच्छी लगेंगी।
