Saunf for Skin
Benefits of Saunf for Skin

Saunf for Skin: हम सभी एक बेदाग और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं और इसके लिए कोई भी कीमत हमें अधिक नहीं लगती। अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग व ब्यूटीफुल बनाने के लिए महंगी-महंगी क्रीम खरीदने और इसका इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं करतीं। इतना ही नहीं, कई बार तो महिलाएं कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स भी करवाती हैं, जिनमें उनके हजारों रूपए यूं ही खर्च हो जाते हैं।

हालांकि, सुंदरता का खजाना आपकी किचन में ही छिपा है। अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो देखा होगा कि मार्केट में मिलने वाली कई तरह की क्रीम में भी किचन इंग्रीडिएंट होने का दावा किया जाता है। तो क्यों ना आप इन इंग्रीडिएंट्स की मदद से अतिरिक्त पैसा खर्च किए बिना ही अपनी स्किन का ख्याल रखें। हालांकि, इसमें आपको रिजल्ट मिलने में थोड़ा वक्त अवश्य लगे, लेकिन रातों-रात तो कोई क्रीम भी चमत्कार नहीं कर सकती है।

यूं तो आप हल्दी, दही या बेसन आदि को स्किन केयर रूटीन में शामिल करती होंगी, लेकिन क्या आपने कभी सौंफ के बीजों को इस्तेमाल करने के बारे में सोचा है। शायद नहीं, लेकिन वास्तव में यह आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन की कई प्रॉब्लम्स को बेहद आसानी से दूर कर सकती हैं।

सौंफ के बीजों में कॉपर, मैग्नीशियम और जिंक आदि प्रचुर मात्रा में होता है और इसलिए इसे स्किन पर अप्लाई करने से आपकी स्किन को कई लाभ होते हैं। अगर आप भी चाहें तो सौंफ को अपने स्किन केयर रूटीन में अलग-अलग तरीकों से शामिल कर सकती हैं और एक ब्यूटीफुल स्किन पा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको सौंफ के बीजो को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कुछ अलग-अलग तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

फेस को करे क्लीन

Saunf for Skin
Clean the face

फेस की केयर का सबसे पहला स्टेप है उसे क्लीन करना। ऐसे में अगर आप चाहें तो सौंफ की मदद से फेस क्लींजर बना सकती हैं। यह आपकी स्किन पर मौजूद हर तरह की गंदगी व धूल को साफ करने में मदद करेगा, जिसके कारण आपकी स्किन में नेचुरली ग्लो आएगा। साथ ही साथ वह अधिक सॉफ्ट भी बनेगी। इस फेस क्लींजर को बनाने के लिए आप पहले दो चम्मच सौंफ लें और उसे दरदरा पीस लें। इसके बाद आप उसे कटोरी में डालें और दो चम्मच दही डालकर इसे अच्दी तरह मिक्स करें। आखिरी में इसमें थोड़ा सा शहद भी मिलाएं। अब आप इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से करीबन 5-10 मिनट के लिए मसाज करें। अंत में पानी की मदद से फेस को क्लीन कर लें।

चेहरे को करे टोन

Saunf for Skin
Tone the face

आप अक्सर टोनर को बाजार से लाती होंगी, जो आपको काफी महंगा भी पड़ता होगा। लेकिन अगर आप चाहें तो सौंफ की मदद से एक बेहतरीन टोनर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है।

इसके लिए आप एक बड़े बर्तन में पानी व सौंफ डालकर तब तक उबालें, जब तक कि सौंफ के पानी से भीनी-भीनी महक ना आने लग जाए। अब आप गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें। अब, आप इसे छान लें और इसमें सौंफ एसेंशियल ऑयल की दो-चार बूंदें पानी में डालकर मिक्स कर लें। अब, इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करें और जरूरत पड़ने पर अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

सौंफ से बनाएं फेस पैक

Saunf for Skin
Fennel Face Pack

स्किन को अतिरिक्त पोषण देने और स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अक्सर महिलाएं फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी वीकेंड पर अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में सौंफ की मदद से फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको इतना करना है कि आप सबसे पहले सौंफ लेकर उसे पीसकर दरदरा पाउडर बना लें।

अब, इसमें एक चम्मच बेसन और हल्दी के साथ शहद और दूध डालकर मिक्स मिलाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट ना तो बहुत थिक हो और ना ही बहुत थिन। अब आप अपने फेस को पहले क्लीन करें। इसके बाद आप तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। अंत में, पानी की मदद से अपनी स्किन को क्लीन करें और फिर फेस मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। यह मास्क आपकी स्किन की सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।

स्किन को करे स्क्रब

Saunf for Skin
Scrub the skin

अगर आप अपनी स्किन पर नेचुरली ग्लो चाहती हैं तो यह जरूरी है कि आप पहले अपनी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाएं। स्किन को एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ इवन स्किन टोन पाने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं, यह आपकी स्किन को सॉफ्ट भी बनाता है। ऐसे में आप सौंफ और ओटमील की मदद से एक स्क्रब तैयार कर सकती हैं।

इस स्क्रब को बनाने के लिए 1 टेबलस्पून ओटमील और 1 टेबलस्पून सौंफ को पानी में मिलाकर उबाल लें। लगभग 15 मिनट तक मिश्रण के ठंडा होने के बाद चेहरे पर इससे हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

तो अब आप सौंफ का इस्तेमाल किस तरह करना पसंद करेंगी, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment