जानिए आखिर खाने के बाद क्यों फूल जाता है पेट? इन टिप्स से पाएं राहत: Causes of Bloating
Causes of Bloating

इन मसालों का इस्तेमाल करें अगर पेट फूलने लगे

गर्मियों में पेट फूलने की परेशानी होने पर आप किचन में मौजूद मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ हेल्दी मसाले-

Spices for Bloating : भारतीय किचन में मसालों का विशेष महत्व होता है। इससे न सिर्फ आप खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं, बल्कि यह आपके शरीर की कई परेशानियों को भी कम कर सकता है। हालांकि, गर्मियों में आपको सीमित मात्रा में ही मसाले खाने की सलाह देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे मसाले हैं जो गर्मियों में होने वाली ब्लोटिंग की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। खासतौर पर अगर गर्मियों में आपका पेट काफी ज्यादा फूलता है, तो इस स्थिति में किचन में रखे मसाले आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में पेट फूलने पर किन मसालों का करें सेवन?

अजवाइन

Spices for Bloating
Carrom seeds

पेट फूलने की परेशानी को कम करने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। अजवाइन कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसमें पिनीन, लिमोनेन और कार्वोन नामक तत्व शामिल है। इन सभी तत्वों की मदद से आप पेट फूलने की परेशानी को कम कर सकते हैं। इतना ही वहीं, अजवाइन में कार्मिनेटिव गुण होते हैं, जो पाचन में सुधार करके गैस और पेट में होने वाली सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। इसका सेवन आप पानी में डालकर या फिर हींग और काला नमक मिक्स करके कर सकते हैं। इससे पेट फूलने की परेशानी कम होगी।

अदरक

Ginger
Ginger

अदरक में जिंजरोल नामक यौगिक होता है, जो पेट की सूजन और पेट फूलने की परेशानी को कम कर सकता गै। इतना ही नहीं अदरक में पाचन तंत्र को उत्तेजित करने का गुण होता है, जिससे आप सूजन की समस्याओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सौंफ

Saunf
Saunf

पेट फूलने पर सौंफ का सेवन भी आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है। दरअसल, सौंफ में एनेथोल, फेनचोन और एस्ट्रैगोल होते हैं, जो एंटीस्पास्मोडिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में कार्य कर सकते हैं। इससे पेट की मांसपेशियों को आराम मिलता है। सौंफ पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करके सूजन की परेशानियों को कम करने में आपकी मदद कर सकता है। गर्मियों में आप नियमित रूप से सौंफ का सेवन कर सकते हैं। इससे सूजन से काफी हद तक आराम मिलेगा।

जीरा

भारतीय किचन में लगभग हर सीजन में जीरे का प्रयोग छोंक लगाने के लिए किया जाता है। इसके तेल में क्यूमिनलडिहाइड, साइमेन और अन्य टेरपेनॉयड यौगिक होते हैं, जो एंटी-ब्लोटिंग गुणों से भरपूर होते हैं। अगर आप गर्मियों में पेट फूलने की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इससे पेट की ऐंठन और सूजन से तुरंत राहत प्राप्त होता है।

Cummin Seeds

पुदीने की पत्तियां

गर्मियों में पेट फूलने की परेशानी को कम करने के लिए पुदीने की पत्तियों का सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी साबित हो सकता है। इसमें एनाल्जेसिक, स्पस्मॉलिटिक और गैस्ट्रोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जो सूजन, अपच और पेट की अन्य समस्याओं को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

Mint

गर्मियों में पेट फूलने की परेशानी को कम करने के लिए आप इन प्रभावी मसालों का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी परेशानी किसी कारण से काफी ज्यादा बढ़ रही है, तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...